भागलपुर : रोजाना शाम ढलते ही लोहिया पुल सहित शहर के चौक-चौराहे अंधेरे में डूब जाते हैं. लोहिया पुल की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त रहने के बावजूद बंद पड़ी है. चौक-चौराहों का हाल यह है कि हाइमास्ट लाइट का न तो कनेक्शन कटा है और न ही इसके वेपर फ्यूज हैं, फिर भी लाइटें बंद रहती हैं.
कई हाइमास्ट लाइट तो शाम ढलते ही बंद हो जाती हैं और सूर्य की किरण के साथ जलने लगती हैं. देखरेख के अभाव में यह स्थिति बनी है. लोहिया पुल की लाइटिंग व्यवस्था की जिम्मेदारी पुल निर्माण निगम की है. शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित हाइमास्ट लाइट की देखरेख नगर निगम के जिम्मे है. फिर भी वे सभी बेफिक्र हैं. इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अंधेरे में लोहिया पुल पर लोग जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं. दुर्गा पूजा होने के बावजूद चौक-चौराहों पर लगी हाइमास्ट लाइटों को ठीक नहीं किया जा रहा है. कहीं कनेक्शन की समस्या है तो कहीं वेपर फ्यूज हो गया है. रात में इन चौक-चौराहों पर अंधेरा रहने से लोगों को इस होकर गुजरने में डर लगता है.