29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े की दुर्गंध, अंधेरा भी है कायम

तो त्योहार में ये है उपहार. शहरवासी परेशान, नरक जैसा कष्ट भोगने की विवशता दशहरा और त्योहार के मौसम में शहरवासी परेशान हैं. पिछले 12 दिनों से गंधाते-बदबू मारते रास्तों से गुजरना उनकी मजबूरी है. कई जगह तो नाक पर रुमाल रख कर गुजरने की स्थिति भी नहीं रह गयी है. पवित्र आराधना के समय […]

तो त्योहार में ये है उपहार. शहरवासी परेशान, नरक जैसा कष्ट भोगने की विवशता

दशहरा और त्योहार के मौसम में शहरवासी परेशान हैं. पिछले 12 दिनों से गंधाते-बदबू मारते रास्तों से गुजरना उनकी मजबूरी है. कई जगह तो नाक पर रुमाल रख कर गुजरने की स्थिति भी नहीं रह गयी है. पवित्र आराधना के समय में यह नरक झेलने को शहरवासी मजबूर हैं. सफाई कर्मचारियों व नगर निगम में तनातनी जारी है. दूसरी तरफ रही-सही कसर शहर की अराजक बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने पूरी कर दी. फ्रेंचाइजी कंपनी के तमाम आश्वासन के बाद भी बिजली आपूर्ति की स्थिति नहीं सुधर रही. पर्याप्त बिजली रहते हुए भी कभी लोकल फॉल्ट तो कभी मेंटनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटी जाती है. त्योहार के मौसम में भी घंटों बिजली गुल रहती है. मंगलवार को भी यही स्थिति थी.

सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी, शहर में कचरा ही कचरा

भागलपुर : अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी रही. मंगलवार को हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों ने समाहरणालय परिसर में भूख हड़ताल भी शुरू कर दी. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगों पर लिखित रूप से समझौता हो और जिन सफाई कर्मियों पर झूठा मुकदमा किया गया है

उसे वापस लिया जाये. वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को भी सफाई का काम हुआ. मंगलवार को निगम द्वारा शहर के कई क्षेत्रों से सफाई कर्मियों को मंगाया गया था. सोमवार की रात वार्ड के मुख्य चौराहों पर भी सफाई का काम हुआ था. निगम द्वारा बुधवार सुबह से वार्ड की सफाई का काम भी किया जायेगा. गुरुवार को सभी स्थानों पर ब्लीचिंग से छिड़काव किया जायेगा. पिछले चार दिनों से आदमपुर चौक की सड़क पर बह रहे नाला के पानी का बहना बंद किया गया.

गली-मोहल्ले में कूड़ा नाला का पानी सड़क पर
सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद भी निगम द्वारा मुख्य चौक-चौराहों की तो सफाई की जा रही है, लेकिन वार्ड के गली-मोहल्ले के कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है. न ही नाला की सही तरीके से सफाई हो पा रही है.
इससे मोहल्ले में कूड़ा का अंबार लग गया है. कई जगहों पर तो कूड़ा से दुर्गंध भी आने लगा है. आकाशवाणी चौक के पास शिव शक्ति मंदिर के पास के नाला गंदगी से अटा पड़ा है, किसी भी समय नाला का पानी सड़क पर बहने लगेगा. घंटाघर चौक के पास भी कूड़ा पसरा हुआ था.
दुर्गापूजा और मुहर्रम में लोगों को सफाई के कारण कोई परेशानी न हो, इसके लिए पार्षद सफाई का काम खुद खड़े होकर करवा रहे हैं. रात को मेयर भी सफाई के कार्य में लगे थे. वार्ड पार्षद नगर आयुक्त के साथ खड़े होकर यह काम करवा रहे थे. मंगलवार को पांच और ट्रैक्टर से कूड़ा का उठाव किया जाने लगा.
वार्ड में भी होगी सफाई : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शहर की सफाई हर हाल में होगी. शहर के कई जगह के सफाई कर्मियों द्वारा मदद की जा रही है. पूजा में गली से लेकर मोहल्ले तक सफाई होगी. निगम पहले से ही वार्ता की बात कहते आ रहा है.
वार्ता के लिए निगम तैयार : मेयर
मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि वार्ता के लिए निगम शुरू से ही तैयार है. यह शहर सब का है. निगम द्वारा सफाई का काम कराया जा रहा है. देर रात तक सफाई का काम हो रहा है. वार्डों की भी सफाई होगी. इसके लिए निगम तैयार है.
शहर की गंदगी पर बिफरे विधायक, नगरायुक्त को लिखा पत्र : नगर निगम व सफाईकर्मियों की तनातनी के कारण शहर गंदा हो गया है. भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को नगरायुक्त को लिखे पत्र में साफ-साफ कह दिया कि नवरात्रि में शहर को साफ-सुथरा बनाना नगर निगम का दायित्व है.
ऐसे में कूड़े के उठाव व गंदगी से निबटने के लिए नगरायुक्त ठोस पहल करें. विधायक श्री शर्मा ने पत्र में कहा कि दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण बीते 11 दिन से शहर में गंदगी पसरी है. कूड़े का उठाव ठीक ढंग से न होने के कारण शहर कूड़े के डंपिंग जोन में तब्दील हो गया है. ऐसे में त्योहार के मौसम में लोग कूड़े-गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.
लिखित समझौता व केस वापसी पर ही वार्ता
दैनिक सफाई कर्मियों के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि लिखित सम्मानजनक समझौता व झूठा मुकदमा वापस निगम द्वारा किया जाये, तो हमलोग वार्ता के लिए तैयार हैं. इस बार समझौता मौखिक नहीं, लिखित होना चाहिए. वहीं छात्र संघर्ष समिति के अजित कुमार सोनू ने भी सफाई कर्मियों की मांग को जायज बताया और कहा कि इपीएफ को पूरी तरह सही किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें