भागलपुर : नगर निगम की ओर से चार वर्षों में एक बार फिर जेल रोड में कूड़े फेंकने का काम शुरू हो गया है. सफाई कर्मियों की हड़ताल से सफाई करने की जल्दबाजी में ट्रैक्टर चालक व डंपर चालक जेल रोड में कूड़ा डंपिंग करना शुरू कर दिया है. इससे पहले दर्जन भर से अधिक इमारती पेड़-पौधे मर चुके हैं.
जेल रोड में नगर आयुक्त, मेयर व डिप्टी मेयर की आेर से लगातार निर्देश जारी कर कूड़ा डंपिंग पर रोक लगाया था. बावजूद इसके कूड़ा उठाव की जल्दबाजी से जेल रोड में कूड़े का ढेर लगने लगा है. इससे उस ओर से आने वाले राहगीर जहां परेशान है, वहीं आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्वास्थ्य प्रभारी महेश प्रसाद ने कहा कि जेल रोड में कूड़ा गिराने का आदेश नहीं दिया गया है. यदि ऐसा हो रहा है, तो उस पर रोक लगायी जायेगी.