भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरूल्लाहचक मुहल्ले में शनिवार की रात विजय दास के पुत्र अमित कुमार की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या की दी. पिता विजय दास ने बताया कि शनिवार की रात अमित घर में ही सोया था. देर रात अपराधी सोयी अवस्था में उसे उठा कर ले गये. रविवार की सुबह उठने पर अमित की खोजबीन करने लगे. नहीं मिलने पर थाना में भी इसकी सूचना दिया. खोजबीन के दौरान मोहल्ले के सोनी नामक युवक ने उसके दूसरे बेटे को बताया कि अमित की लाश मकान में पड़ी है. परिवार के सभी लोग जब नवनिर्मित मकान गये, तो बच्चे का शव पड़ा था. गला कटा था और शरीर पर चोट के कई निशान थे. पिता के बयान पर उक्त लोगों को हत्या का आरोपित बनाया गया है.
Advertisement
सोयी अवस्था में छात्र को उठा ले गये थे अपराधी
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरूल्लाहचक मुहल्ले में शनिवार की रात विजय दास के पुत्र अमित कुमार की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या की दी. पिता विजय दास ने बताया कि शनिवार की रात अमित घर में ही सोया था. देर रात अपराधी सोयी अवस्था में उसे उठा कर ले गये. रविवार की […]
जमीन विवाद में बच्चे की हत्या किया. पिता विजय दास व मां बदनिया देवी ने बताया कि सकरूल्लाहचक स्थित मकान 14 कट्टे में हैं. रिश्ते के भाई शंकर चौधरी, दिनेश चौधरी, भूषण चौधरी, राज कुमार दास, झारो दास, मुकेश दास उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है. उनलोगों के मुहल्ले के सोनी, मोनू आदि अपराधी से उनकी साठगांठ है. उनलोगों के इशारे पर सोनी व मोनू एक और युवक ने उनके बेटे की हत्या की है. हालांकि पुलिस ने हत्या से जुड़े तमाम बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.
अमित पढ़ने में तेज था. बड़े भाई संजय दास ने बताया चार भाई व चार बहन है. अमित तीसरे नंबर का भाई है. अमित पढ़ने में काफी तेज था. अपने शिक्षक से अंगरेजी में बात किया करता था. उसकी की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. कुछ लोगों ने साजिश के तहत उसके भाई की हत्या की है. पिता कपड़ा का फेरी करते हैं. वह सेंट्रिंग मिस्त्री का काम करता है.
बेटे के गम में मां हो रही थी बेहोश
बेटे अमित के लाश देख कर मां बदनिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. बेटे का शव देख कर मां बेहोश हो रही थी. मां की हालत देख पास में खड़े लोगों के आंख नम हो गये थे. मां रो-रो कर एक ही फरियाद कर रही थी कि मेरे बच्चे काे कोई वापस ला दो. जमीन के लिए मेरे बच्चे को मार डाला. मां ही हालत देख लोग ढांढ़स बंधा रहे थे. लेकिन मां की आंखों से आंसू बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement