11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से बच्ची की मौत, कई आक्रांत

कहलगांव के ग्रामीण इलाके से अब शहरी क्षेत्र में पांव पसार रही बीमारी मछुआरों की बस्ती कागजी टोले में कई बच्चे बीमार कहलगांव : कहलगांव प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के बाद डायरिया अब शहरी क्षेत्र में भी फैलने लगी है. शहरी क्षेत्र की मछुआरों की बस्ती कागजी टोला में डायरिया फैल गयी है. पिछले दो […]

कहलगांव के ग्रामीण इलाके से अब शहरी क्षेत्र में पांव पसार रही बीमारी

मछुआरों की बस्ती कागजी टोले में कई बच्चे बीमार
कहलगांव : कहलगांव प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के बाद डायरिया अब शहरी क्षेत्र में भी फैलने लगी है. शहरी क्षेत्र की मछुआरों की बस्ती कागजी टोला में डायरिया फैल गयी है. पिछले दो दिनों में यहां के कई बच्चे डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं. इनमें से एक संजय सहनी की तीन वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी की शनिवार को मौत हो गयी. संजय सहनी के एक पुत्र गोलू व पुत्री साधना का इलाज निजी क्लिनिक में कराने के बाद उन्हेंअनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बस्ती में आधा दर्जन से अधिक बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं. इनमें दिलीप सहनी की पुत्री प्रियंका कुमारी ( 03 वर्ष ), पुत्र प्रियांशु कुमार ( 03 वर्ष), मिथुन सहनी की पुत्री माधवी कुमारी (02 वर्ष), ज्योतिष सिंह का पुत्र अंकित (10 वर्ष), राजू सहनी का पुत्र जीतू कुमार (15 वर्ष), शहर के ही मनोज राम का पुत्र काशी कुमार (06 वर्ष) का इलाज निजी डॉक्टर से कराया जा रहा है. रविवार को भी ग्रामीण इलाकों से डायरिया पीड़ित मरीजों का अनुमंडल अस्पताल आना जारी है.
अस्पताल में भरती
अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर व ग्रामीण इलाकों से पिंकी देवी ( काजीपुरा ), नीतू देवी (पूरब टोला ), माधुरी देवी (ताले टोला खुटहरी), सौरभ कुमार (सलमपुर सैनी), छुटिया देवी (लक्ष्मीपुर बभनिया) को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने कहा कि शहर के पास मछुआरों की बस्ती कागजी टोला में डॉक्टर की टीम भेजी जायेगी. शिविर लगाकर डायरिया पीड़ित बच्चों की जांच कर आश्वयक दवा दी जायेगी. मुहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें