11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधीधाम पहुंचे आधुनिक गांधी दांडी यात्रा की दिखी झलक

जगदीशपुर : बैजानी स्थित गांधी धाम में तीन दिवसीय गांधी उत्सव का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन के कार्यक्रम में आकर्षण के केंद्र आधुनिक गांधी कैसर एनके जॉनी रहे. उन्होंने गांधी धाम तक पहुंचने के लिए पद यात्रा की, जो गांधी की दांडी यात्रा की झलक पेश कर रही थी. बापू की प्रतिमा […]

जगदीशपुर : बैजानी स्थित गांधी धाम में तीन दिवसीय गांधी उत्सव का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन के कार्यक्रम में आकर्षण के केंद्र आधुनिक गांधी कैसर एनके जॉनी रहे. उन्होंने गांधी धाम तक पहुंचने के लिए पद यात्रा की, जो गांधी की दांडी यात्रा की झलक पेश कर रही थी. बापू की प्रतिमा के समक्ष प्रबुद्धजनों व ग्रामीणों ने गांधी के विचारों पर चलने का प्रण लिया. इसके बाद संबोधन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमे प्रबुद्धजनों ने विचार प्रकट किये.

वाराणसी सर्वसेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई ने कहा कि यदि होने वाले तीसरे युद्ध को कोई रोक सकता है तो वह परमाणु नहीं गांधी जी की अहिंसा है. राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि गांधी जी के विचार ही वैश्विक संकट का एकमात्र विकल्प है. कैसर एनके जॉनी, आरडी शर्मा, डाॅ सुजाता चौधरी ने भी संबोधित किया. आयोजक संस्था दिशा ग्रामीण विकास मंच के सचिव मनोज मीता ने कहा कि बापू के विचार की जरूरत पूरे विश्व को है.

कवि सम्मेलन में भाव विभोर हुए श्रोता : गांधी उत्सव के समापन से पूर्व रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्ष डाॅ अमरेंद्र ने की. हीरा प्रसाद हरेंद्र, दिनेश तपन, राजकुमार, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, आत्मज उपाध्याय, अंजनी शर्मा, रानीपुरी, महेंद्र निशाकर, कपिलदेव कृपाला, जयंत जलद, डाॅ सुजाता चौधरी, आरडी शर्मा सहित अन्य कवियों ने कविता पाठ से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया.

गांधी धाम के लिए 13 बीघा जमीन देंगे चिकित्सक : गांधी धाम बैजानी में आयोजित गांधी उत्सव से प्रभावित होकर भागलपुर के एक चिकित्सक दंपती डाॅ अमरेंद्र नारायण चौधरी व डाॅ सुजाता चौधरी ने एक नया गांधी धाम का निर्माण कराने के लिए 13 बीघा जमीन संस्था दिशा ग्रामीण विकास मंच को देने की घोषणा की है. नया गांधी धाम बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के इंगलिश मोड़ के समीप सुभानपुर गांव मे बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें