भागलपुर : सबौर कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक प्रो राजीव रंजन सिंह के बेटे राहुल रंजन सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. राहुल रंजन के बारे में बताया गया कि वह बनारस में जॉब करता था. मूल रूप से बांका निवासी राजीव रंजन सिंह ने बेटे के आत्महत्या के लिए उसके ससुर विमल कुमार सिंह और उसकी बेटी मिम्मी कुमारी को जिम्मेवार ठहराया है. राजीव रंजन सिंह ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दिया. राहुल के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
राजीव रंजन सिंह ने पुलिस को बताया है कि राहुल शनिवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे घर के बरामदे पर खांसी कर रहा था. खांसी की आवाज सुनकर राहुल की मां उसके पास गयी तो वह उल्टी कर रहा था. वहां बहुत बदबू थी. सुबह लगभग आठ बजे राहुल रंजन को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. दोपहर लगभग तीन बजे राहुल की मौत हो गयी. प्रो राजीव रंजन मूलरूप से बांका के रहने वाले हैं. राहुल रंजन का ससुराल भी बांका के शंभूगंज थाना के रमचुआ में है.