10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर कॉलेज के प्रोफेसर के बेटे ने जहर खाकर जान दी

भीखनपुर दुर्गा स्थान के सामने रहते हैं, बेटा राहुल रंजन बनारस में जाॅब करता था सुबह राहुल ने जहरीला पदार्थ खाया, मायागंज में इलाज के दौरान गयी जान राहुल के ससुर व उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए बताया जिम्मेवार भागलपुर : सबौर कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक प्रो राजीव रंजन सिंह के बेटे […]

भीखनपुर दुर्गा स्थान के सामने रहते हैं, बेटा राहुल रंजन बनारस में जाॅब करता था

सुबह राहुल ने जहरीला पदार्थ खाया, मायागंज में इलाज के दौरान गयी जान
राहुल के ससुर व उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए बताया जिम्मेवार
भागलपुर : सबौर कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक प्रो राजीव रंजन सिंह के बेटे राहुल रंजन सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. राहुल रंजन के बारे में बताया गया कि वह बनारस में जॉब करता था. राजीव रंजन सिंह ने बेटे के आत्महत्या के लिए उसके ससुर विमल कुमार सिंह और उसकी बेटी मिम्मी कुमारी को जिम्मेवार ठहराया है. राजीव रंजन सिंह ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दिया. राहुल के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
खांसने के बाद वह उल्टी करने लगा : राजीव रंजन सिंह ने पुलिस को बताया है कि राहुल शनिवार की सुबह लगभग साढ़े
सबौर कॉलेज के…
सात बजे घर के बरामदे पर खांसी कर रहा था. खांसी की आवाज सुनकर राहुल की मां उसके पास गयी तो वह उल्टी कर रहा था. वहां बहुत बदबू थी. सुबह लगभग आठ बजे राहुल रंजन को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. दोपहर लगभग तीन बजे राहुल की मौत हो गयी. प्रो राजीव रंजन मूलरूप से बांका के रहने वाले हैं. राहुल रंजन का ससुराल भी बांका के शंभूगंज थाना के रमचुआ में है.
शव के साथ शोकाकुल परिजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें