भागलपुर : नागरिक सेवा समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि विश्व के बदलते परिदृष्य में आत्मरक्षा की क्षमता आवश्यक है. अहिंसा के साथ शक्ति जरूरी है. श्री कर्ण गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सुपर मार्केट कांप्लेक्स में आयोजित महात्मा गांधी आज कितना प्रासंगिक विषयक परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें स्वाभिमान के साथ अहिंसा की बात की. आजादी की लड़ाई में उनके विचारों को विश्व समुदाय का साथ मिला था.
परिचर्चा की अध्यक्षता जिम्मी क्वाड्रेस ने की. परिचर्चा को संबोधित करते हुए संयोजक राज कुमार झा ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. मौके पर डॉ सरोज सिन्हा, पुष्पलता, नीरा दयाल, मौसमी चंद्रा, विजया मोहिनी, सत्य नारायण प्रसाद, मो इम्तियाज अहमद, प्रो एजाज अली रोज, आनंद श्रीवास्तव, नरेश साह, संतोष कुमार, चंद्रशेखर राय, सरदार हरविंदर सिंह, गोविंद अग्रवाल, रतन किशोर, मेहताब आलम, रमेंद्र ज्योति शंकर आदि मौजूद रहे.