चार बदमाशों ने चाकू का भय दिखा कर 5,300 रुपये, दो मोबाइल व अन्य सामान लूटे
Advertisement
गिरवरनाथ पहाड़ पर घूमने आये दंपती काे उचक्कों ने लूटा
चार बदमाशों ने चाकू का भय दिखा कर 5,300 रुपये, दो मोबाइल व अन्य सामान लूटे शाहकुंड : शाहकुंड मुख्य बाजार के पास गिरवरनाथ पहाड़ी पर शनिवार को घूमने आये हरनथ गांव के दंपती के साथ चार बदमाशों ने मारपीट कर उनसे 5,300 रुपये व अन्य सामन लूट लिये. लुटा-पिटा हरनथ गांव का युवक मो […]
शाहकुंड : शाहकुंड मुख्य बाजार के पास गिरवरनाथ पहाड़ी पर शनिवार को घूमने आये हरनथ गांव के दंपती के साथ चार बदमाशों ने मारपीट कर उनसे 5,300 रुपये व अन्य सामन लूट लिये. लुटा-पिटा हरनथ गांव का युवक मो सोनू शाहकुंड थाना पहुंचा और घटना के बाबत आवेदन दिया.
पीड़ित युवक ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद वह अपनी पत्नी के साथ गिरवरनाथ मंदिर के सामने से पहाड़ का सौंदर्य देख रहा था. मंदिर के सामने खड़े चार बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी से पर्स छीन लिया. बदमाशों ने 5,300 रुपये नकद, दो मोबाइल, एटीएम व आधार कार्ड छीन लिये. पुलिस एक बदमाश को पकड़ कर उससे पूछताछ कर रही है. चारों बदमशा उचक्के स्थानीय बताये जा रहे है.
शाहकुंड के इस पहाड़ी पर दिनदहाड़े छिनतई की घटना से इस पर्यटक स्थल पर लोग घूमने से कतराने लगेंगे. आये दिन इस पहाड़ पर उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता था. इसके पूर्व भी बदमाशों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement