नवगछिया : हत्याकांडों व लूट के मामले में फरार गोपालपुर के लतरा निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा ने पुलिस की अत्यधिक दबिश के बावजूद आपराधिक गतिविधि शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार छोटुवा कई लोगों से रंगदारी की मांग कर रहा है. चर्चा है कि पिछले दिनों छोटुवा ने गोपालपुर के ही पचगछिया बाजार […]
नवगछिया : हत्याकांडों व लूट के मामले में फरार गोपालपुर के लतरा निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा ने पुलिस की अत्यधिक दबिश के बावजूद आपराधिक गतिविधि शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार छोटुवा कई लोगों से रंगदारी की मांग कर रहा है. चर्चा है कि पिछले दिनों छोटुवा ने गोपालपुर के ही पचगछिया बाजार के एक ज्वेलर से 25 लाख की रंगदारी मांगी है. डर के मारे उक्त ज्वेलर गांव से पलायन कर गया है. हालांकि पुलिस स्तर से इस तरह की कोई सूचना नहीं है.
यह बात भी सामने आ रही है कि पहले भी उस ज्वेलर के पुत्र को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. पुलिस की अत्यधिक दबिश के कारण उसके पुत्र की बरामदगी हो पायी थी. यह बात भी सामने आ रही है कि छोटुवा ने एक अन्य व्यवसायी से भी 10 हजार की रंगदारी मांगी है.
निशाने पर कारोबारी : सूत्र बता रहे हैं कि इन दिनों छोटुवा के निशाने पर नवगछिया, गोपालपुर और रंगरा के कई लोग व छोटे कारोबारी हैं. सूत्र बता रहे हैं कि छोटुवा ज्यादातर कोसी पार दियारा इलाके में रहता है. पुलिस की दबिश होने पर वह यहां से पलायन कर पूर्णिया जिला या मधेपुरा जिला चला जाता है. पचगछिया के एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मो सद्दाम ने छोटुवा के आतंक से संबंधित खबर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. उसने छोटुवा के डर से पलायन करने वाले कथित व्यवसायी के नाम का भी खुलासा किया है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है.