भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति की सहमति के बाद 20 से 22 जनवरी तक टीएनबी कॉलेज में बिहार इतिहास परिषद का नौवां अधिवेशन कराने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर टीएनबी कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षकों की बैठक हुई.
सर्वसम्मति से डॉ डीएन राय को आयोजन सचिव चुना गया. डॉ रमन सिन्हा ने बताया कि 23 अक्तूबर को 11 बजे टीएनबी कॉलेज में टीएमबीयू के पीजी विभाग और अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के इतिहास व प्राचीन इतिहास के शिक्षकों की बैठक होगी. इसमें अधिवेशन का अंतिम प्रारूप तैयार किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने की. इस मौके पर पीजी इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो विष्णु दयाल पांडेय सहित टीएनबी कॉलेज, सबौर कॉलेज, जेपी कॉलेज, मुरारका कॉलेज, एसएम कॉलेज के शिक्षक मौजूद थे.