11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम का जनसंवाद हम कर रहे काम, भाजपा कर रही बदनाम

जनसंवाद. सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में बोले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार जनसंवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा. भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि संघ के लोग लोकसभा […]

जनसंवाद. सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में बोले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार जनसंवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा.
भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि संघ के लोग लोकसभा चुनाव के दौरान हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाते थे. मोदी को भगवान से जोड़ दिया. मगर, भागलपुर प्रमंडल में चुनावी सभा के दौरान उनके नारे के जवाब में मैंने बड़-बड़ मोदी, बक-बक मोदी का नारा दिया. प्रतिफल में आप सबने मोदी लहर के विपरीत भागलपुर और बांका की सीट राजद की झोली में डाल दिया. डिप्टी सीएम अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जनसभा को संबाेधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं.
ढाई साल बीत चुका है और अच्छे दिन अब कब आयेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवा सौ करोड़ का पैकेज दिया तो कहां गया पैकेज? रोजगार भी नहीं दिया. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि वे केवल पीसी (प्रेस कांफ्रेंस)करते हैं. लालू परिवार को गाली देते हैं. हमलोग काम करने में लगे हैं, तो भाजपा गाली देने में लगी है.
नीतीश-लालू के बीच अटूट बंधन : डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी बोलते हैं कि लालू और नीतीश में बात नहीं होती है. मैं पूछता हूं कि पहले क्या उनको बता कर दोनों मिलते थे. लगाता है कि साजिश चल रही है कि किसी तरह से महागंठबंधन टूट जाये. मगर, यह तो अटूट बंधन है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ ने की. मौके पर श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश यादव, कला संस्कृति एवं युवा खेल मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, विधायक वर्षा रानी, विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, विधायक रामविलास पासवान, नीरज यादव, एमएलसी संजय यादव, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार यादव, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमरुज्जमां, बबलू यादव आदि उपस्थित थे.
मंच से बोले नेता
सांसद बुलो मंडल ने कहा िक लोकसभा चुनाव के दौरान इस धरती पर से ही भाजपा नेताओं ने कहा था कि प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जायेगी. ढाई साल में एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली. डिप्टी सीएम को युवा भविष्य के रूप में देखना चाहते हैं. आपके नेतृत्व में आगे भी भाजपा मुक्त भागलपुर बनायेंगे. बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि भागलपुर और बांका में आगे भी अब लालटेन जलेगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता, भाईचारा व अमन बिगाड़ने का काम जो करेगा, उन्हें लालू बरदाश्त नहीं करेंगे. स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव चाहिए. साल 2019 के चुनाव में भाजपा का बिहार से ही नहीं,
देश में खटिया खड़ी कर देंगे. कला सांस्कृतिक व युवा खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि आपके बीच एक से बढ़ कर एक योजनाएं दी गयी हैं. हिंदुस्तान में युवा की ताकत है. अगर सामाजिक न्याय नहीं होता, तो आदिवासी विधायक नहीं बनता. रामविलास पासवान विधायक नहीं बनते. विक्रमशिला महोत्सव सरकारी स्तर पर मनाया जायेगा. बिहपुर विधायक वर्षा रानी ने कहा कि आपने मूलभूत समस्याओं को अपनी आंखों से देखा है. हम सब मिल कर इसे मुख्यधारा से जोड़ कर काम करेंगे.
आप भागलपुर के अधूरे सपने को संजीवनी देकर जायेंगे. नवगछिया को जिला घोषित करने का काम करेंगे. कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि राजद परिवार को देन है कि आदिवासी महिला होने के नाते भी आज विधायक हूं. बौंसी सुखनिया नदी के पुल की बात आपके सामने रख रही हूं. यह आपके द्वारा ही होना है. बरारी विधायक नीरज यादव ने कहा कि आपने सत्ता में आने के साथ बदलाव किया है. आपने युवाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है. पूरा देश आपको देख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें