29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक तीन महीने पर आयेंगे, करेंगे प्रमंडलीय समीक्षा

भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रमंडलीय स्तर की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर वे प्रत्येक तीन महीने पर आयेंगे. सड़क, पुल-पुलिया और पिछड़ा-अति पिछड़ा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. अगर किसी कारण से बैठक में नहीं आ पाये तो तसवीर मंगाकर मॉनीटरिंग करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. […]

भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रमंडलीय स्तर की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर वे प्रत्येक तीन महीने पर आयेंगे. सड़क, पुल-पुलिया और पिछड़ा-अति पिछड़ा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. अगर किसी कारण से बैठक में नहीं आ पाये तो तसवीर मंगाकर मॉनीटरिंग करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े आरसीडी (पथ निर्माण) और एनएच पदाधिकारियों को कहा कि वे सड़क को गुड, फेयर और बैड के रूप में वर्गीकरण करें. इससे सड़क के निर्माण की वरीयता तय हो जायेगी. बैड वाली सड़क को पहले, फेयर वाली को दूसरे और गुड वर्ग की सड़क को तीसरी वरीयता के तौर पर रखेंगे. जिससे निर्धारित समय में एजेंसी अपने काम को पूरा करें और लोगों को सुगम यातायात मिल सके.

16 दिसंबर तक मरम्मत करें पूरा, मुख्य अभियंता रखेंगे निगरानी : पथ निर्माण विभाग ने कहा कि घोघा सन्हौला पथ में काफी भारी वाहनों का आवागमन होता है, इस कारण स्थिति जर्जर हो गयी है. इस पथ का निर्माण तीन साल पहले हुआ था. इसके निर्माण के लिए पथ पर ट्रैफिक को बंद करना होगा. तत्काल इसकी मरम्मत ओपीआरएमसी से काम करायी जाये.
विभाग ने कहा त्रिमुहान एकचारी पथ का मरम्मत बाढ़ के कारण बंद हो गया था, इसको एक माह के अंदर कर लिया जायेगा. डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि उक्त पथ को 16 दिसंबर से पहले मरम्मत कराना होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता की तैनाती हो गयी है और किसी को अतिरिक्त प्रभार नहीं है. सभी अपने प्रमंडल के पथ की भौतिक स्थिति की जानकारी लेने के बाद उसका सौंदर्यीकरण करेंगे. उन्होंने ने कहा कि अगुवानी घाट पुल के संवेदक कंपनी की क्षमता व संसाधन का पहले आकलन कर लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें