कहलगांव : पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी से प्रखंड में देसी शराब निर्माण में कमी तो आयी है, लेकिन अभी भी कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती, ईशीपुर बाराहाट सनोखर, शिवनारायणपुर, अंतीचक थाना के संथाल व पहाड़िया जनजाति गांवों में शराब बन रही है और लोग पी रहे हैं.
Advertisement
जनजागरण अभियान से जनजातियों के शराब पीने पर लगेगी रोक : एसडीओ
कहलगांव : पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी से प्रखंड में देसी शराब निर्माण में कमी तो आयी है, लेकिन अभी भी कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती, ईशीपुर बाराहाट सनोखर, शिवनारायणपुर, अंतीचक थाना के संथाल व पहाड़िया जनजाति गांवों में शराब बन रही है और लोग पी रहे हैं. आड़े आ रही धार्मिक मान्यतायें प्रशासन […]
आड़े आ रही धार्मिक मान्यतायें
प्रशासन का मानना है कि संथाल एवं पहाड़िया जनजातियों के पूजा-पाठ व शादी विवाह में शराब का इस्तेमाल होता है. अतिथियों के आगमन पर पानी के साथ शराब भी परोसी जाती है. ऐसी स्थिति में उनके मुहल्ले में शराब निर्माण बंद कराना पुलिस के लिए चुनौती है.
आदिवासी गांवों में बैठक करने का निर्देश : एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने कहा कि संथाल व पहाड़िया जनजाति बहुल इन क्षेत्रों में पुलिस व उत्पाद विभाग को छापेमारी से पहले जनजागरण अभियान चलाना होगा.
उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के आदिवासी गांवों में जाकर ग्राम-प्रधान के साथ बातचीत कर बैठक बुलायें और शराब से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देकर इससे दूर रहने को प्रेरित करें. वैसे जनप्रतिनिधियों की सहायता लें, जिनकी बात आदिवसी मानते हैं.
क्रमवार छुड़ायें लत : शराब निषेध के लिए पंचायत अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा. मुखिया व सरपंच के संयुक्त अध्यक्ष होंगे. सभी पंचायत में एक साथ पहली अक्तूबर को बैठक आयोजित की जाये. इस बैठक को कराने की जिम्मेदारी एसडीएम की होगी.
किये जायेंगे उपाय : सभी उच्च विद्यालयों में नशा मुक्ति क्लब की स्थापना की जायेगी. उच्च विद्यालयों के छात्र प्रत्येक 15 दिनों में नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकालेंगे. जीविका समूह प्रत्येक शनिवार काे शराबबंदी से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में नुक्कड़ बैठक करेंगे. ईंट भट्ठे पर पर विशेष छापेमारी कर छोटे बच्चों व महिलाओं को शराब पीने से रोका जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement