भागलपुर : उच्चतर माध्यमिक नियोजन अंतर्गत इंटर स्तरीय जिला स्कूल में बुधवार को कैंप मोड में जिला परिषद के क्षेत्र में आनेवाले स्कूलों के लिए अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गये. विभिन्न विषयों के लिए 196 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये. शांतिपूर्ण माहौल में सारी प्रक्रिया संपन्न हुई. सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी जिला स्कूल पहुंचने लगे थे. अलग -अलग विषयों के लिए 17 काउंटर बनाये गये थे.
इतिहास व हिंदी विषय की तुलना में अन्य विषयों के अभ्यर्थी बहुत कम पहुंचे थे. जिला परिषद अंतर्गत 552 नियुक्ति पत्र के लिए जहां शिक्षा विभाग के लोगों ने पांच हजार अभ्यर्थियों की आने की संभावना व्यक्त की थी. इसके उलट लगभग पांच सौ अभ्यर्थी ही कैंप मोड में पहुंच पाये थे. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि शिक्षक नियुक्ति पत्र प्रक्रिया शांत वातावरण में संपन्न करा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि अंगरेजी, भौतिकी आदि विषयों में बहुत ही कम अभ्यर्थी पहुंच पाये. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के सचिव को दे दी गयी है. काउंसेलिंग के आधार पर तैयार की गयी मेधा सूची के तहत ही नाम पुकारा गया था. कैंप मोड का जायजा लेने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी, डीइओ, डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता व दंडाधिकारी पहुंचे थे.
भौतिकी के लिए नहीं पहुंचे अभ्यर्थी : इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी विषय में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भौतिकी विज्ञान के लिए बनाये गये काउंटर सुबह से लेकर शाम तक खाली ही रहा. काउंटर पर तैनात पदाधिकारी भौतिकी विज्ञान से जुड़े अभ्यर्थी का इंतजार करते रहे गये. लेकिन एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे. पहले प्रशिक्षित अभ्यर्थी का ही चयन होगा.
उल्लेखनीय है कि भौतिकी विज्ञान में 86 पद रिक्त थे. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का लेकर पुलिस प्रशासन से आवेदन देकर सुरक्षा मांगी गयी थी. लेकिन तीन फरवरी और पांच फरवरी को कैंप मोड में पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है.