प्रभात खबर की िरपोर्ट पर नाथनगर सीओ ने लगायी मुहर, टीएमबीयू की जमीन हड़पने की थी तैयारी
Advertisement
समय रहते पता चला, वरना हो जाती प्लाॅिटंग
प्रभात खबर की िरपोर्ट पर नाथनगर सीओ ने लगायी मुहर, टीएमबीयू की जमीन हड़पने की थी तैयारी विवि की 22 बीघा जमीन का मामला भागलपुर : सेंट जोसफ स्कूल के पास टीएमबीयू की 22 बीघा जमीन किसी और की नहीं, विश्वविद्यालय की ही है. इसे हड़पने की तैयारी चल रही थी. विवि प्रशासन को समय […]
विवि की 22 बीघा जमीन का मामला
भागलपुर : सेंट जोसफ स्कूल के पास टीएमबीयू की 22 बीघा जमीन किसी और की नहीं, विश्वविद्यालय की ही है. इसे हड़पने की तैयारी चल रही थी. विवि प्रशासन को समय रहते इसका पता चल गया और इसे बचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी वरना भू-माफिया इसकी प्लॉटिंग कर देते. इस पर प्रभात खबर ने आशंका जताते हुए 27 सितंबर को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. समाचार प्रकाशित होने के
बाद विवि
समय रहते पता…
प्रशासन ने नाथनगर के अंचल पदाधिकारी से जमीन की अद्यतन रिपोर्ट मांगी थी. बुधवार को अंचल पदाधिकारी की जांच पूरी हुई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि उक्त जमीन टीएमबीयू की है और इसकी किसी और ने लगान रसीद कटा ली है. बुधवार को शहर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आये थे. इसमें अंचल पदाधिकारी की ड्यूटी होने की वजह से जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी. गुरुवार को जांच रिपोर्ट तैयार हो जायेगी. इसके बाद विश्वविद्यालय को भी रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
विवि डीएम कोर्ट से लेकर हाइकोर्ट तक जाने को तैयार
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास का कहना है कि सेंट जोसफ स्कूल के पास एक भूखंड पर अपने मालिकाना हक होने का दावा अनीश मोहन नाम के व्यक्ति ने इसी वर्ष 25 जनवरी को किया था. उन्होंने विश्वविद्यालय को आवेदन सौंप कर कहा था कि वह जमीन उनके पूर्वजों की है. तब से विश्वविद्यालय अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रहा था. लेकिन यह साबित नहीं हो पाया था कि जमीन की रसीद किसी और ने कटा ली है. इसकी सूचना प्रभात खबर को मिली और प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया. डॉ रविदास का यह भी कहना है कि अगर किसी ने फर्जी तरीके से रसीद कटा ली होगी, तो डीएम कोर्ट से लेकर हाइकोर्ट तक विश्वविद्यालय जाने को तैयार है.
प्रभात पड़ताल
जमीन पर मालिकाना हक जताने के लिए किसी और ने कटा ली है लगान रसीद
उपमुख्यमंत्री के आगमन की वजह से तैयार नहीं हो पायी जांच रिपोर्ट, आज होगी तैयार
इसी जमीन की कटा
ली गयी थी रसीद
भूमािफयाओं ने बना रखा है िसंडिकेट : 07
डीएम को सौपेंगे िरपोर्ट, लगान रसीद रद्द कराने की होगी कार्रवाई
अंचल कार्यालय ने मांगा साक्ष्य : अंचल पदाधिकारी के मुताबिक टीएमबीयू की जमीन पर किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा कटायी गयी लगान रसीद रद्द कराने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. जिलाधिकारी के स्तर से इसे रद्द करने की कार्रवाई होगी. जिस व्यक्ति ने रसीद कटायी है, उन्हें यह साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा कि किस आधार पर उसने रसीद कटायी थी.
जमीन की जांच पूरी हो गयी है. जमीन तिलकामांझी भागलपुर विवि के नाम से ही है. लगान रसीद किसी और ने कटा ली है. इसे रद्द करने की प्रक्रिया की जायेगी. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर ड्यूटी होने की वजह से जांच रिपोर्ट गुरुवार को तैयार कर ली जायेगी.
सुशील कुमार, सीओ, नाथनगर
सीओ से जमीन की अद्यतन रिपोर्ट मांगी गयी है. अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट जैसे ही मिल जायेगी, विश्वविद्यालय प्रशासन आगे की कार्रवाई शुरू कर देगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी और जमीन हाथ से जाने नहीं दिया जायेगा.
डॉ विलक्षण रविदास, प्रोक्टर, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement