13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मित्र को बंधक बना पीटा

कूपन वितरण . ग्रामीणों ने लगाया परेशान करने का आरोप, हंगामा अकबरनगर के किसनपुर स्थित पंचायत भवन में बुधवार को कूपन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने कूपन वितरण कर रहे विकास मित्र राजेश कुमार को बंधक बना लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. अकबरनगर : […]

कूपन वितरण . ग्रामीणों ने लगाया परेशान करने का आरोप, हंगामा

अकबरनगर के किसनपुर स्थित पंचायत भवन में बुधवार को कूपन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने कूपन वितरण कर रहे विकास मित्र राजेश कुमार को बंधक बना लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी.
अकबरनगर : पिटाई से विकास मित्र बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. होश आने पर घटना की जानकारी विकास मित्र ने बीडीओ विशाल आनंद को दी. ग्रामीणों का आक्रोश देख अन्य कर्मी कूपन वितरण छोड़ भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया व कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और बंधक बनाये गये कर्मियों को मुक्त कराया. विकास मित्र ने अकबरनगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहा : ग्रामीणों का कहना था कि कूपन वितरण के दौरान तरह-तरह से अड़चन पैदा की जा रही थी. कई तरह के कागजात की मांग कर बेवजह परेशान किया जा रहा था. कई गलत लोगों को भी कूपन दिया गया.
कहते हैं विकास मित्र : जख्मी विकास मित्र ने बताया कि दूसरे के बदले कूपन लेने के लिए कुछ लोग दबाव बना रहे थे. गलत तरीके से कूपन देने से मना करने पर लोगों ने हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें