29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैजलपुर में फैला हैजा 40 से अधिक बीमार

सबौर : प्रखंड के बैजलपुर पंचायत अंतर्गत कुरपट के मुसहरी टोला में तीन दिन से डायरिया फैला है. डायरिया की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बुधवार को हालात बिगड़े तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गांव गयी. मुसहरी टोला के सभी लोग बीमार है. बीमारियों में ज्यादातर […]

सबौर : प्रखंड के बैजलपुर पंचायत अंतर्गत कुरपट के मुसहरी टोला में तीन दिन से डायरिया फैला है. डायरिया की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बुधवार को हालात बिगड़े तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गांव गयी. मुसहरी टोला के सभी लोग बीमार है. बीमारियों में ज्यादातर संख्या बच्चों की है. बढ़ते डायरिया से आसपास के लोग भी भयभीत हैं. चिकित्सकों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं.

यह हैं बीमार : दिलवाले 10, माला देवी 28, काजू कुमार 5, पूजा कुमारी 6, कैली कुमारी 8, शिवानी कुमारी 3, बबलू ऋषि 18, प्रियंका कुमारी 14, मिट्ठू ऋषि, करीना कुमारी, मौसम कुमार, बुचिया देवी 30, चांदनी कुमारी, अमृत ऋषि, गोलू ऋषि, मैनू ऋषि सहित 40 से ज्यादा बीमार हैं. इसकी पुष्टि सरकारी चिकित्सक कर रहे हैं. गांव के मुखिया जबफर आलम, सरपंच वीणा सिन्हा ग्रामीण वशिष्ठ मुनी यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया की स्थिति भयावह है. हर घर में लोग बीमार हो रहे हैं.
आठ रेफर, कई करा रहे हैं झोला छाप चिकित्सक से इलाज : स्थिति की भयावहता को देखते हुए जांचोंपरांत आठ रोगियों को मेडिकल टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर रेफर कर दिया है. कई बीमार गांव में झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराने को विवश हैं. सरकारी व्यवस्था सही नहीं है.
बगल के भी गांव में फैल सकता है डायरिया : मुसहरी टोला में फैला डायरिया आसपास के गांव बैजलपुर, शिवाडीह, कुरपट, बैजनाथपुर,काशिल, खरबा, अलंग परघड़ी आदि में भी डायरिया फैल सकता है.
कहते हैं पीएचसी प्रभारी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर के प्रभारी डॉ आरके चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम ने 40 लोगों की जांच की. आठ का इलाज सबौर अस्पताल में हो रहा है. डायरिया से पीड़ितों की स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें