सुलतानगंज : सुलतानगंज की करहरिया पंचायत के पसराहा गांव में डायरिया से दर्जनों लोग पीड़ित हैं. इसकी रोकथाम के लिए अब तक मेडिकल टीम नहीं पहुंची है. रेफरल अस्पताल में पसराहा से पहुंचे कई मरीज इलाज करा रहे हैं. पसराहा के पासवान टोला में ज्यादातर मरीज डायरिया से पीड़ित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी से बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है.
गंदगी की सफाई नहीं हो पा रही है. चूना, गैमेक्सीन का भी छिड़काव नहीं हुआ है. रेफरल अस्पताल में इलाज करा रहे सदानंद पासवान, रूस्तम पासवान आदि ने बताया कि बेड पर चादर भी नहीं है. लचर व्यवस्था से मरीज के परिजन भी आक्रोशित हैं. उन्होंने बताया कि बाहर से उन्हें दवा खरीदनी पड़ रही है. अस्पताल प्रभारी डॉ जेपी सिंह ने बताया कि पसराहा में स्वास्थ्य टीम भेजी जायेगी और जल्द छिड़काव कराया जायेगा.