भागलपुर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार दर्द ने कहा कि डोर स्टेप डिलिवरी और एफसीआइ रैक से ढुलाई ट्रांसपोर्टर की अपनी मरजी के रूट तय करने की मनमानी नहीं चलेगी. एसएफसी प्रबंधक स्तर से जहां उन्हें बोला जायेगा, वहां ढुलाई के लिए वाहन लगाने होंगे. सदर अनुमंडल में मार्च का राशन वितरण नहीं हो सका है. बाढ़ के कारण राशन वितरण की प्रक्रिया प्रभावित हो गयी थी. अब दुबारा से सभी को राशन वितरण को दुरुस्त करना होगा.
वह सोमवार को एसएफसी के प्रभारी प्रबंधक सहित गोदामों के सहायक प्रबंधक की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अनाज ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टर निर्धारित वाहन से कम सड़क पर देते हैं. ऐसा नहीं चलेगा और आगे से तय संख्या के वाहन देने होंगे. उन्होंने कहा कि जहां अनाज उठाव की अधिक आवश्यकता होगी, वहां पर वाहनों को वरीयता के आधार पर लगाया जायेगा. ट्रांसपोर्टर की तरफ से कहा गया कि गोदाम के सहायक प्रबंधक वाहन से अनाज अनलोड करने में देरी करते हैं, इस कारण ढुलाई प्रभावित हो जाती है. डीएसओ ने कहा कि अनाज अनलोड में जितनी देरी होगी,
उस समय का हर्जाना सहायक प्रबंधक(गोदाम) के व्यक्तिगत वेतन से काटा जायेगा. डीएसडी(डोर स्टेप डिलिवरी) ट्रांसपोर्टर ने कहा कि उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इस पर डीएसओ ने कहा कि उनका आवंटन आ गया, एसएफसी प्रबंधक के आते ही उनका भुगतान हो जायेगा. ट्रांसपोर्टर के नो इंट्री परिचालन को लेकर डीएसओ ने कहा कि जितने वाहनों का परमिशन चाहिए, वह दें.