भागलपुर : कर्णगढ़ रामलीला मैदान में इस बार चार बिजली टावर व महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. रामलीला समिति के सचिव दिलीप भगत ने बताया कि कर्णगढ़ रामलीला मैदान में सप्तमी से ही रामलीला का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. इसके लिए बेरिकेटिंग, चार बिजली लाइट टावर व चार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
वहीं गोलदार पट्टी रामलीला स्थान में 28 को मुकुट पूजन, 29 को नारद मोह, 30 रावण जन्म, एक अक्टूबर को राम जन्म, दो को ताड़का वध, तीन फुलवारी में सिया दर्शन, चार सीता स्वयंवर, पांच को धुनष यज्ञ, छह को राम विवाह, सात को वनवास, आठ को राम केवट संवाद, जयंत वध व सीता हरण, नौ को लंका दहन, दस को मेधनाद ,कुंभकरण वध और 11 अक्तूबर को रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण का पुतला दहन कार्यक्रम होगा. रामलीला शाम सात बजे से 11 बजे रात्रि तक होगा.