घायलों में शाहकुंड के विकास सिंह, रमेश सिंह, पुरानी खेरही गांव के पिंटू चौधरी, सदानंद चौधरी, प्रद्युम्न कुमार, सुरेश यादव हैं. गंभीर रूप से घायल पिंटू चौधरी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज पीएचसी में हुआ.
Advertisement
शाहकुंड बाजार बना रणक्षेत्र : दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव, फायरिंग
शाहकुंड: शाहकुंड मुख्य बाजार में दुर्गा मंदिर के पास की जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं और रोड़ेबाजी हुई, जिसमें दोनों ओर के छह लोग घायल हो गये. इस दौरान फायरिंग किये जाने की भी चर्चा है. सुबह से ही यहां तनाव व्याप्त था. दोपहर बाद दोनों […]
शाहकुंड: शाहकुंड मुख्य बाजार में दुर्गा मंदिर के पास की जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं और रोड़ेबाजी हुई, जिसमें दोनों ओर के छह लोग घायल हो गये. इस दौरान फायरिंग किये जाने की भी चर्चा है. सुबह से ही यहां तनाव व्याप्त था. दोपहर बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गयी.
घायलों में शाहकुंड के विकास सिंह, रमेश सिंह, पुरानी खेरही गांव के पिंटू चौधरी, सदानंद चौधरी, प्रद्युम्न कुमार, सुरेश यादव हैं. गंभीर रूप से घायल पिंटू चौधरी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज पीएचसी में हुआ.
अविलंब रास्ता देने को कहा
दुर्गा मंदिर के पास की जमीन पर पुरानी खेरही गांव के प्रमोद चौधरी की किराना दुकान है. इस दुकान के पीछे दुर्गा मंदिर के युवक संघ की कमेटी द्वारा धर्मशाला का निर्माण शुरू किया गया है. दुकान मंदिर की जमीन से सटी है. धर्मशाला के लिए दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मिट्टी गिरायी गयी थी. धर्मशाला तक रास्ता नहीं हाेने के कारण युवक संघ ने प्रमोद चौधरी को अविलंब रास्ता देने को कहा.
दुकान का चदरा उखाड़ा, जड़ा ताला
प्रमोद चौधरी के भाई अरविंद चौधरी ने बताया कि दुकान खोलते ही युवक संघ के कार्यकर्ता रास्ता देने की मांग करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने दुकान से चदरा उखाड़ दिया और दुकान में ताला जड़ दिया. अरविंद ने दुकान में आग लगाने का भी आरोप लगाया है. दोपहर को दुकानदार पक्ष के लोग भी पहुंच गये और वे लोग युवक संघ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुख्य बाजार बंद कराने लगे. इसे लेकर दुकानदार प्रमोद चौधरी और दूसरे पक्ष के लोग भिड़ गये. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और दोनों ओर से रोड़ेबाजी भी शुरू हो गयी.
पुलिस बनी मूकदर्शक
मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जमीन विवाद को सुलझाने में स्थानीय पदाधिकारियों ने भी गंभीरता से पहल नहीं की. सुबह सीओ इन्द्राणी कुमारी मौके पर पहुंचीं, लेकिन दोनों पक्षों के अड़े रहने से मामले को सुलझा नहीं सकीं.
दर्ज करायेंगे प्राथमिकी
भागलपुर के जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के आवास पर भी दुकानदार के समर्थकों ने रोड़ेबाजी की. श्री साह ने बताया कि उपद्रवियों ने उनपर जानलेवा हमले का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इन लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. दूसरी ओर दुकानदार द्वारा न्यायालय में मामला दर्ज कराये जाने की चर्चा है.
मंदिर के समीप शिव मंडल की पुरानी दुकान थी, जिसे शिव मंडल ने खाली कर युवक संघ को सौंप दी थी. प्रमोद चौधरी इस जमीन का उपयोग करने लगा. उसकी दुकान मंदिर की जमीन पर है. वह कोई किराया भी नहीं देता है. दुकानदार ने खुद ही अपनी दुकान में आग लगाने का प्रयास किया.
टुनटुन साह, जिप अध्यक्ष
मंदिर के पास की जमीन बिहार सरकार सैरात की है. विवाद के बाद वहां धारा 144 लगा दी गयी है. वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इंद्राणी कुमारी, सीओ
दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं. किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. जिप अध्यक्ष का भी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
राजेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement