11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 हजार पेंशन लाभुकों के खाते हो सकते हैं बंद!

भागलपुर: करीब 2.12 लाख पेंशन लाभुकों में 14 हजार के बैंक खाते बंद हो सकते हैं. इन खातों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. पब्लिक फंड मॉनीटरिंग सिस्टम (पीएफएमसी) ने 14 हजार बैंक खातों को अस्वीकृत करके सूची जिला प्रशासन को भेजी. प्रशासन ने दोबारा से प्रखंड को खाता सत्यापन के लिए कहा, मगर […]

भागलपुर: करीब 2.12 लाख पेंशन लाभुकों में 14 हजार के बैंक खाते बंद हो सकते हैं. इन खातों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. पब्लिक फंड मॉनीटरिंग सिस्टम (पीएफएमसी) ने 14 हजार बैंक खातों को अस्वीकृत करके सूची जिला प्रशासन को भेजी. प्रशासन ने दोबारा से प्रखंड को खाता सत्यापन के लिए कहा, मगर कोई भी खाता ठीक होकर नहीं लौटा.

याद रहे कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग पेंशन का काम डिजिटल कर रहा है. इसमें पेंशन लाभुकों के बैंक खाता को आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है. पेंशन लाभुक को सीधे खाता में पैसा मिलेगा. वहीं प्रखंडों में पेंशन का नगद भुगतान बंद हो गया है. प्रखंडों से पेंशनर के सभी कागजात(आधार नंबर, बैंक खाता) की छाया प्रति मंगायी जा रही है, जो कंप्यूटर में फीड हो रही है. प्रखंडों से प्राप्त 1.25 लाख पेंशनर बैंक खाता की सूची को पीएफएमसी के पास भेजा गया. जब फंड ट्रांसफर के लिए इन खातों की जांच की गयी तो सच्चाई सामने आयी.
पेंशनर के बैंक खाता को दोबारा दुरुस्त करने के लिए प्रखंडों को निर्देश दिया था, मगर किसी प्रखंड ने कोई जवाब नहीं दिया है. जल्द ही पेंशनरों का पैसा सीधे बैंक खाता में आयेगा. गड़बड़ वाले खाता में पैसा नहीं मिलेगा.
चौधरी इमरान रजा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें