10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं दोहरी कार्रवाई न हो तोमर को डिग्री देनेवालों पर

भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को डिग्री देने में जिन-जिन लोगों के नाम जांच के दौरान आये हैं, कहीं उनके खिलाफ दोहरी कार्रवाई न हो. इस पर विश्वविद्यालय में काफी चर्चा है. लोगों का तर्क था कि एक तरफ इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है और चार्जशीट दाखिल […]

भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को डिग्री देने में जिन-जिन लोगों के नाम जांच के दौरान आये हैं, कहीं उनके खिलाफ दोहरी कार्रवाई न हो. इस पर विश्वविद्यालय में काफी चर्चा है. लोगों का तर्क था कि एक तरफ इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है और चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. दूसरी ओर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच कमेटी इस मामले की जांच कर चुकी है और परीक्षा बोर्ड के समक्ष रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर चुकी है. दोनों स्तर से कार्रवाई की संभावना है.
चर्चा है कि दिल्ली पुलिस जहां तोमर को डिग्री देने में दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए कभी भी भागलपुर विश्वविद्यालय में धमक सकती है. वहीं, भागलपुर विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट अनुशासनात्मक कमेटी के समक्ष रखने की तैयारी कर ली है. भागलपुर विश्वविद्यालय दोषी पाये कार्यरत कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. जो कर्मी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके खिलाफ सिर्फ प्राथमिकी दर्ज होगी.
ज्ञात हो कि अब तक दिल्ली पुलिस तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह से कई हस्ताक्षर ले चुकी है और उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है. उन्हें दिल्ली बुलाकर भी पूछताछ की जा चुकी है. इसके अलावा कर्मचारियों में सर्वाधिक पूछताछ रजिस्ट्रेशन शाखा के दिनेश श्रीवास्तव से की गयी है. श्रीवास्तव उस समय भी विश्वविद्यालय में कार्यरत थे, जब तोमर का पंजीयन किया गया था. मुख्य रूप से तोमर को डिग्री पूर्व कुलपति विमल कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुआ है. ऐसे और भी पदाधिकारी और कर्मचारी हैं, जिनके खिलाफ दोष साबित होने के बाद कार्रवाई हो सकती है. दूसरी ओर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा गठित कमेटी ने भी कई पदाधिकारियों व कर्मचारियों के नामों की सूची तैयार कर ली है, जो डिसीप्लीनरी कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें