पीडीएस. 17 सितंबर तक डीएसडी संवेदक का उठाव ठेका हुआ खत्म
Advertisement
दुकानों में राशन नहीं, प्रबंधक छुट्टी पर
पीडीएस. 17 सितंबर तक डीएसडी संवेदक का उठाव ठेका हुआ खत्म भागलपुर : सरकारी राशन वितरण का शहरी क्षेत्र में बुरा हाल है. राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम से राशन उठाव की व्यवस्था चौपट हो गयी है. डोर स्टेप डिलिवरी संवेदक ने 17 सितंबर के बाद गोदाम से पीडीएस का उठाव नहीं किया है. […]
भागलपुर : सरकारी राशन वितरण का शहरी क्षेत्र में बुरा हाल है. राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम से राशन उठाव की व्यवस्था चौपट हो गयी है. डोर स्टेप डिलिवरी संवेदक ने 17 सितंबर के बाद गोदाम से पीडीएस का उठाव नहीं किया है. क्योंकि उसके पास 17 सितंबर तक ही उठाव का लाइसेंस था. पीडीएस दुकान पर राशन नहीं है. बागबाड़ी के सरकारी गोदाम का प्रभार दो-दो सहायक गोदाम प्रबंधक का मसला भी सुलझ नहीं पाया. इस कारण उठाव पहले से ही सुस्त चल रहा है. अब डीएसडी संवेदक के उठाव नहीं होने करने से कई प्रखंड के लाभुकों को मार्च का भी राशन नहीं मिला है.
राशन आपूर्ति चौपट होने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर से भी ठोस पहल नहीं हो रही है. इधर, हाल में प्रभार लिये एसएफसी के जिला प्रबंधक गुलाब हुसैन भी लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. उन्होंने ईमेल के माध्यम से डीएम को छुट्टी का आवेदन भेजा है. एसएफसी के प्रभारी प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने आपूर्ति विभाग को पत्र भेज जिला प्रबंधक के एक माह के अवकाश पर रहने का उल्लेख है.
एसएफसी दफ्तर में नहीं हो रहा प्रबंधक स्थायी. अनाज कालाबाजारी के बाद एसएफसी दफ्तर में प्रबंधक अनिल कुमार की गिरफ्तारी के बाद कोई स्थायी प्रबंधक नहीं आया. उनके बाद प्रबंधक हरिमोहन झा को बनाया गया तो वह भी लंबी छुट्टी पर चले गये. बांका के प्रबंधक भी प्रभारी के तौर पर कुछ दिन आये. जब दरभंगा से प्रबंधक के तौर पर गुलाब हुसैन आये तो वह भी कुछ दिन काम करने के बाद अवकाश पर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement