11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पर छह एन की डाउनस्ट्रीम में भीषण कटाव, दहशत

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह एन की डाउनस्ट्रीम में गुरुवार सुबह से भीषण कटाव शुरू हो गया. कटाव की सूचना पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान व कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार कटाव वाली जगह पर पहुंचे. उन्होंने कटाव रोकने के लिए बालू भरी बोरियों को […]

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह एन की डाउनस्ट्रीम में गुरुवार सुबह से भीषण कटाव शुरू हो गया. कटाव की सूचना पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान व कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार कटाव वाली जगह पर पहुंचे. उन्होंने कटाव रोकने के लिए बालू भरी बोरियों को एनसी में डालकर गिराने का कार्य शुरू कराया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व स्पर छह एन की डाउनस्ट्रीम में तरमिस लगने के कारण लगभग सौ मीटर तटबंध ध्वस्त हो गया था. उसी कटे हुए तटबंध की दायीं ओर पुनः कटाव हो रहा है.

करोड़ों की राशि से कराया गया था काम : जल संसाधन विभाग ने इस वर्ष इस जगह तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए फुलार कंसट्रक्शन कंपनी के माध्यम से करोड़ों की राशि से दस बेडवार बनवाये थे. गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही सभी बेडवार गंगा में समा गये. इस कारण तटबंध पर कटाव का खतरा काफी बढ़ गया है.
नहीं हो रही जलस्तर में पर्याप्त कमी : जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सात दिनों में गंगा के जलस्तर में सात सेमी की कमी आयी है. गुरुवार को जलस्तर 30.77 मीटर था. इस समय गंगा नदी का जलस्तर 29 मीटर के आसपास होना चाहिए. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से कमी नहीं होना गंभीर समस्या है.
तटबंध के करीब बह रही गंगा : स्पर संख्या पांच से लेकर सात की डाउन स्ट्रीम तक गंगा नदी तटबंध के बिल्कुल करीब से बह रही है. इस कारण इन क्षेत्रों में कभी भी तटबंध पर कटाव का खतरा उत्पन्न हो सकता है. तटवर्ती गांव के लोगों का कहना है कि पूर्व में गंगा नदी का बहाव इसी तरफ से था. पुनः गंगा नदी अपनी पुरानी धारा में बहने के लिए रास्ता बना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें