18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती भाजपा में अंतर्कलह सतह पर

दक्षिण मंडल अध्यक्ष की घोषणा से दो खेमे में बंटी पार्टी पीरपैंती : पीरपैंती दक्षिण मंडल के भाजपा के चुनाव प्रभारी विजय सिंह प्रमुख द्वारा शिव बालक तिवारी के नाम की घोषणा करने के बाद पार्टी का अंतर्कलह उभर कर सामने आ रहा है. बुधवार को दक्षिण मंडल के 15 में से 13 पंचायत अध्यक्षों, […]

दक्षिण मंडल अध्यक्ष की घोषणा से दो खेमे में बंटी पार्टी

पीरपैंती : पीरपैंती दक्षिण मंडल के भाजपा के चुनाव प्रभारी विजय सिंह प्रमुख द्वारा शिव बालक तिवारी के नाम की घोषणा करने के बाद पार्टी का अंतर्कलह उभर कर सामने आ रहा है. बुधवार को दक्षिण मंडल के 15 में से 13 पंचायत अध्यक्षों, ई ललन पासवान व अन्य कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित मंडल अध्यक्ष को उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दी. वहीं मंडल अध्यक्ष आशुतोष उर्फ मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में सुंदरपुर डाकबंगला में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें शिव बालक तिवारी को दक्षिण क्षेत्र का मंडल अध्यक्ष बनाने की घोषणा का खंडन करते हुए पूर्व विधायक अमन कुमार ने कहा कि दक्षिण मंडल अध्यक्ष के चयन की सूचना भ्रामक है.
इस संबंध में प्रदेश से नियुक्त प्रभारी रामनरेश सिंह से मोबाइल द्वारा की गयी वार्ता का भी हवाला दिया गया. पार्टी विरोधी कार्य के लिए छह नवंबर 2010 में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर द्वारा शिव बालक तिवारी सहित दो पूर्व मंडल अध्यक्ष और तीन वरिष्ठ भाजपा नेताओं को पार्टी से निलंबित किये जाने का पत्र मुन्ना सिंह द्वारा प्रेस के सामने प्रस्तुत किया.
पूर्व विधायक व पराजित प्रत्याशी के गुट में बंटे कार्यकर्ता : भाजपा में जारी अंतर्कलह में एक गुट का नेतृत्व पूर्व विधायक अमन कुमार तथा दूसरे गुट का ई ललन पासवान कर रहे हैं.
बताया जाता है कि दोनों नेताओं के सिर पर एक सांसद व एक पूर्व सांसद के हाथ हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अमन कुमार को टिकट से वंचित कर ई ललन कुमार में भरोसा जताया था. ललन कुमार हालांकि चुनाव हार गये थे लेकिन उन्हें करीब 75 हजार वोट मिले थे, जो जिले में किसी भी भाजपा या एनडीए प्रत्याशी को मिले वोट से अधिक थे. उनके समर्थकों ने हार के लिए पार्टी के ही कुछ वरीय नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाया था.
शिव बालक ने भी प्रस्तुत किये प्रमाण पत्र : किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश सिंह ने शिव बालक तिवारी को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया है. श्री तिवारी ने इससे संबंधित पत्र और खुद के सक्रिय कार्यकर्ता होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया.
नहाय खाय के साथ जिउतिया आज से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें