परेशानी. अक्तूबर में 11 दिन रहेगी छुट्टी
Advertisement
रसोई गैस डिलिवरी में आयेगी दिक्कतें
परेशानी. अक्तूबर में 11 दिन रहेगी छुट्टी भागलपुर : अगले माह त्योहारों की छुट्टियों के कारण रसोई गैस की आपूर्ति में परेशानी आ सकती है. अगले माह कुल 11 दिन की छुट्टियां है. ऐसे में अमूमन हर माह 24 -25 दिन होने वाली डिलेवरी को 15 दिन में पूरा करना होगा. जिले स्थित कुल 35 […]
भागलपुर : अगले माह त्योहारों की छुट्टियों के कारण रसोई गैस की आपूर्ति में परेशानी आ सकती है. अगले माह कुल 11 दिन की छुट्टियां है. ऐसे में अमूमन हर माह 24 -25 दिन होने वाली डिलेवरी को 15 दिन में पूरा करना होगा. जिले स्थित कुल 35 गैस एजेंसियों के करीब 2.25 लाख रसोई गैस उपभोक्ता हैं. छुट्टी के दिन एलपीजी सिलिंडर की लोडिंग, फिलिंग से लेकर आपूर्ति का काम नहीं होता है. मतलब 11 छुट्टियों के अगले दिन एलपीजी रसोई गैस की डिलेवरी नहीं हो सकेगी. इसके अलावा गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर दशहरा-दीपावली में दो-तीन दिन की छुट्टी में चले जाते हैं. ऐसे में अक्तूबर माह में करीब 15 दिन रसोई गैस की आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं हो सकती है.
गैस एजेंसियों पर बढ़ेगा आपूर्ति का लोड : छुट्टियों के दिनों की संख्या बढ़ने के कारण भारत, इंडेन, एचपी गैस एजेंसियों पर गैस सिलिंडर का लोड बढ़ेगा. मतलब इन 15 दिन में ही एक माह का स्टॉक मंगाना होगा.
अक्तूबर माह में कुल 11 दिन होगी छुट्टी. मतलब, छुट्टी के अगले दिन नहीं हो सकेगी एलपीजी सिलिंडर की आपूर्ति
एक माह का पर्याप्त स्टॉक अक्तूबर के 15 दिन में मंगाना होगा. तभी उपभोक्ताओं की डिमांड के अनुसार सप्लाई दी जा सकेगी. हां स्टॉक मंगाने से अतिरिक्त लिक्विडिटी अर्थात् पूंजी जुटाने का भी लोड रहेगा.
नीरज लाल, प्रोपराइटर श्री
साईं बाबा गैस एजेंसी, नाथनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement