भागलपुर : मुंह पर मांस वृद्धि की समस्या से जूझ रही लक्ष्मी को बुधवार को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के सर्जरी विभाग के आइसीयू में भरती करा दिया गया. आइसीयू में डॉ उपेंद्र नाथ की यूनिट में इलाजरत लक्ष्मी वर्तमान में खून की कमी से जूझ रही है. उसे करीब दस यूनिट की जरूरत होगी. हीमोग्लोबिन 12 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद ही लक्ष्मी का आॅपरेशन किया जा सकेगा.
Advertisement
सर्जरी विभाग के आइसीयू में लक्ष्मी भरती
भागलपुर : मुंह पर मांस वृद्धि की समस्या से जूझ रही लक्ष्मी को बुधवार को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के सर्जरी विभाग के आइसीयू में भरती करा दिया गया. आइसीयू में डॉ उपेंद्र नाथ की यूनिट में इलाजरत लक्ष्मी वर्तमान में खून की कमी से जूझ रही है. उसे करीब दस यूनिट की जरूरत होगी. हीमोग्लोबिन […]
कदवा गांव निवासी गजाधर मंडल की 15 वर्षीया बेटी लक्ष्मी के इलाज को लेकर बीते दिन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने मायागंज हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के हेड प्रो(डॉ) उपेंद्र नाथ को दिखाया गया. यहां पर पैथोलॉजी जांच में लक्ष्मी का हीमोग्लाेबिन 2.8 प्रतिशत पाया गया. बुधवार को सुबह सवा दस बजे सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य कुमार ने लक्ष्मी को सर्जरी विभाग के आइसीयू में भरती कराने के बाद एक्सरे व पैथोलॉजी जांच करायी.
मायागंज अस्पताल में भरती लक्ष्मी व साथ में परिजन.
लक्ष्मी के लिए रेडक्रास सोसाइटी आज लगायेगा कैंप
जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक में गुरुवार को रेडक्रास सोसाइटी रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा. इस शिविर के जरिये सोसाइटी लक्ष्मी के लिए जरूरी करीब 10-11 यूनिट खून की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा बिहार बंगाली समिति के सचिव निरूपम कांति पाल, अम्लान डे, चंदन रॉय व उत्तम देबनाथ ने भी बुधवार को लक्ष्मी के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि लक्ष्मी के लिए जरूरी खून का इंतजाम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement