भागलपुर : मालदा डिवीजन के ए श्रेणी स्टेशन में शामिल भागलपुर स्टेशन पर कई कुव्यवस्था है. यहां तीन माह से सेल्फ वेडिंग मशीन बंद है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
एक नंबर प्लेटफॉर्म के बाहर के बाहर के बरामदे में लगी दो मशीन पिछले तीन माह से बंद है. लेकिन इसे बनाने के लिए भागलपुर के रेल अधिकारी और न ही डिवीजन द्वारा कोई प्रयास किया जा रहा है. मशीन के खराब होने से अब काउंटर पर लाइन लगा कर यात्री टिकट ले रहे हैं. एक रेल अधिकारी ने बताया कि इसे ठीक कराने का निर्णय तो बड़े पदाधिकारी ही ले सकते हैं.
उड़ी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान का विरोध
उड़ी में आतंकी हमले में शहीद जवानों को बुधवार को भी शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाये. इसी क्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर में उरी आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र–छात्राओं ने शहीद वीर सैनिकों के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस दौरान दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर. विद्यालय की प्राचार्या डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में देश के प्रति सम्मान व गौरव की भावना जागृत होती है. वहीं फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली के प्रधान कार्यालय में उरी हमले में मारे गये शहीद जवानों के सम्मान में शोकसभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कणर्पुरी ने की. मौके पर इंदू भूषण झा, रजनीश कुमार सिंह, दीपक कुमार, संतोष ठाकुर, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसएम कॉलेज गेट के निकट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का अरथी जुलूस निकाला व पुतला फूंका. मौके पर सुरभि, गिरिजा नंदिनी, अर्चना कुमारी, राजेश श्रीवास्तव, गुंजन झा, प्रतीक झा, ओम कुमार, कुश पांडे, देव आर्या आदि थे.
इधर, भागलपुर कंप्यूटर एसोसिएशन की ओर से शहीद भगत सिंह स्मारक पर कश्मीर में उरी के 17 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा में मनोज कुमार भगत, रमंजय साह, चंचल सिंह, मनीष, अवनी, अनवर, मो मुन्ना, विजय, शेखर, सुबोध व संजीव तिवारी आदि उपस्थित थे.