21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट

बैठक. शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई पर डीएम बिफरे, डीइओ चुप अलग-अलग स्कूलों में जांच में शिक्षकों पर कार्रवाई की हुई थी सिफारिश भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने बाढ़ आपदा से प्रभावित स्कूलों का ब्योरा लेने के दौरान डीइओ फूलबाबु चौधरी से अब तक स्कूलों में हुई जांच के बारे में चर्चा शुरू कर दी. […]

बैठक. शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई पर डीएम बिफरे, डीइओ चुप

अलग-अलग स्कूलों में जांच में शिक्षकों पर कार्रवाई की हुई थी सिफारिश
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने बाढ़ आपदा से प्रभावित स्कूलों का ब्योरा लेने के दौरान डीइओ फूलबाबु चौधरी से अब तक स्कूलों में हुई जांच के बारे में चर्चा शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि विभिन्न पदाधिकारियों ने स्कूलों की जांच में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी. इन जांच पर विभागीय स्तर पर क्या स्थिति है. इस सवाल पर डीइओ ने चुप्पी साध ली, इस पर डीएम बिफर गये. उन्होंने कहा कि पहले भी आपसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट देने के लिए कहा था.
अब दोबारा कह रहा हूं कि 24 घंटे के अंदर शिक्षकों पर कार्रवाई की पूरी सूचना देंगे. याद रहे कि डीएम ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान डीइओ से विभागीय जांच में अनियमितता पाये जाने पर कई शिक्षकों पर कार्रवाई की रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट पर शिक्षा विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया. तभी डीएम ने डीइओ से रिपोर्ट मांगा था. वहीं बाढ़ की समीक्षा में डीइओ ने कहा कि कोई भी स्कूली भवन को क्षति नहीं पहुंची है. समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त अमित कुमार, आपदा के वरीय उप समाहर्ता अमलेंदु कुमार सहित पथ निर्माण विभाग, एनएच व एसबीपीडीसीएल के अधिकारी उपस्थित थे.
खनकिता के पास एनएच की हो रही मरम्मत. एनएच विभाग ने कहा कि बाढ़ के कारण टूटी खनकिता के पास सड़क की मरम्मत कर दी गयी है. एक सप्ताह के भीतर तारकोल की परत डाल दिया जायेगा. सुलतानगंज में सड़क नहीं टूटा है, वहां फ्लैंक की मरम्मत की जा रही है.
नवगछिया के स्टेट हाइवे को जल्द करेंगे दुरुस्त. पथ निर्माण विभाग ने कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त नवगछिया के पास एसएच-14 को चलने लायक कर दिया गया है, एक सप्ताह में तारकोल की परत बिछा दी जायेगी. पीरपैंती के प्यालापुर, नंदलालपुर में भी सड़क मरम्मत हो रहा है. नाथनगर के गोंसाइदासपुर, रतीपुर बैरिया में भी मरम्मत चल रहा है.
मकंदपुर (नवगछिया) का पावर सब स्टेशन हुआ चालू. बिजली (ग्रामीण) के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि मकंदपुर (नवगछिया) का पावर सब स्टेशन चालू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें