खुलासा. पुलिस के सामने पूर्व मुखिया ने स्वीकारी हत्या करने की बात, कहा
Advertisement
मैं नहीं मारता, तो कपिलदेव मुझे मारवा देता
खुलासा. पुलिस के सामने पूर्व मुखिया ने स्वीकारी हत्या करने की बात, कहा नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहदपुर गांव के चर्चित कपिलदेव हत्याकांड के मुख्य आरोपित पूर्व मुखिया संजय सिंह ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं. उसने पुलिस को बताया कि मेरी जान को खतरा था. अगर मैं कपिलदेव की हत्या […]
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहदपुर गांव के चर्चित कपिलदेव हत्याकांड के मुख्य आरोपित पूर्व मुखिया संजय सिंह ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं. उसने पुलिस को बताया कि मेरी जान को खतरा था. अगर मैं कपिलदेव की हत्या नहीं करता, तो कपिलदेव मेरी हत्या करा देता. इसकी सूचना मुझे मिल गयी थी. मेरी हत्या के लिए कपिलदेव ने इलाके के एक शातिर अपराधी को सुपारी दी थी. साथ ही कपिलदेव पुलिस की नजरों में भी अच्छा बन कर रहना चाह रहा था. इसलिए मैने दो दिसंबर को कपिलदेव की हत्या कर दी. पूर्व मुखिया द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया जाना कपिलदेव हत्याकांड में आरोपितों को सजा दिलाने में अहम साबित होगा.
बुधवार को पूर्व मुखिया संजय सिंह और उसके भाई अंजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद नवगछिया मॉडल थाना में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गयी. बताया गया कि नवगछिया मॉडल थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अररिया के रानीगंज के पचीरा गांव से मुखिया संजय सिंह और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया.
संजय का भाई अंजय स्पर्श अपहरण कांड में है आरोपित
पूर्व मुखिया का भाई अजय सिंह कुर्सेला के व्यवसायी की पुत्री र्स्पश अपहरण कांड का आरोपित रहा है. अंजय से पूछताछ के लिए कटिहार पुलिस उसे कटिहार ले गयी है.
कई हत्याकांडों में आरोपित है संजय : पूर्व मुखिया संजय सिंह कपिलदेव हत्याकांड के अलावा नवगछिया थाना कांड संख्या 137/07 आनंद मोहन हत्याकांड में भी आरोपित रहा है. इसके अलावा गांव में हुए दो अन्य हत्याकांडों में भी वह आरोपित है.
पिछले वर्ष दो दिसंबर को कपिलदेव की कर दी थी हत्या
पिछले वर्ष दो दिसंबर को नवगछिया थाना क्षेत्र की जमुनिया पंचायत के मदहदपुर गांव में देर शाम कपिलदेव सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उस हत्याकांड में संजय मुखिया मुख्य आरोपित है. हत्या के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये थे. ग्रामीणों ने दो दिनों तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था. घटना के बाद से ही संजय सिंह फरार था.
प्रेस वार्ता में थे मौजूद : प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, परवत्ता थानाध्यक्ष एके आजाद, अनि केके भारती और अन्य पुलिस पदाधिकारी थे.
गिरफ्तार पूर्व मुखिया संजय व उसका भाई अंजय .
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुखिया के साथ एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी.
स्पीडी ट्रायल के लिए होगी पहल : एसपी
नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कपिलदेव हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल चलाने की पहल की जायेगी. जल्द से जल्द आरोपितों को सजा दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement