27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज में निकाला गया कैंडिल मार्च.

नवगछिया में शहीदों की यादव में निकाला कैंडिल मार्च. फोटो। प्रभात खबर पाकिस्तान को कायराना हरकत महंगी पड़ेगी नवगछिया : क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की ओर से महाराज जी चौक से कैंडिल मार्च निकाला गया, जो स्टेशन चौक व हड़िया पट्टी होते हुए महाराज जी चौक वापस पहंुचा. यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते […]

नवगछिया में शहीदों की यादव में निकाला कैंडिल मार्च. फोटो। प्रभात खबर

पाकिस्तान को कायराना हरकत महंगी पड़ेगी
नवगछिया : क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की ओर से महाराज जी चौक से कैंडिल मार्च निकाला गया, जो स्टेशन चौक व हड़िया पट्टी होते हुए महाराज जी चौक वापस पहंुचा. यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक पुलकित मंडल ने कहा कि भारत एक शांति पसंद देश है. यह कायराना हरकत पाकिस्तान को बहुत महंगी पड़ेगी. अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि खून का एक-एक कतरा देश के नाम कर देंगे. जदयू जिला अध्य्क्ष चंदेश्वरी सिंह ने कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत, संयोजक श्रीधर कुमार सचिव राजीव गुप्ता, उपसचिव संतोष गुप्त, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष बिक्रम भुडोलिया सुरेन्द्र शर्मा, सुनील कुमार, बरुण बाबुल, अरुण मावंडिया, निखिल गुप्ता डॉ राकेश पोद्दार, मुकेश गुप्ता, केशव पांडे, मो फारूक, दयानंद साह, सुबोध रॉय, मो सत्तार आदि थे.
नारायणपुर : अभाविप की नारायणपुर इकाई ने पाकिस्तानी हमले के खिलाफ रैली निकाली. इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. रैली भ्रमरपुर, सतियारा, बीरबन्ना, नारायणपुर, बलाहा, मधुरापुर बाजार होते हुए बापू द्वार चौक पर पहुंची, जहां पाकिस्तानी झंडा जलाया गया. नेतृत्व अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा व नगर मंत्री सुमित कुमार कर रहे थे. मौके पर मनोहर झा, कृष्णा यादव, कुंदन यादव, हरिओम भारती, गौरव ठाकुर, चितरंजन सिंह के अलावा कई छात्र-छात्रा थे. इससे पहले दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें