कहलगांव : एनटीपीसी कहलगांव के जीएम (ओ एंड एम) टी गोपालकृष्ण के हजारीबाग स्थानांतरण के बाद कहलगांव के सुभाष यादव और जयमंगल सिंह की ओर से सुजाता प्रेक्षागृह में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि कहलगांव विधायक सदानंद सिंह, पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान, एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल,
प्रमुख नूतन देवी शामिल हुए. केंद्रीय विद्यालय की छात्रओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. संत जोसेफ स्कूल की छात्रा रिमझिम ने स्वागत भाषण दिया. भाजपा के मनोज सिंह, जदयू के राजेश सिंह प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव सहित अन्य अतिथियों ने विदा हों रहे महाप्रबंधक को बुके भेंट किया. सभी ने उन्हें नये कार्यस्थल पर बेहतर कार्य करने की शुभकामनायें दीं. अंत में गोपालकृष्णा ने अपने कार्यकाल के किये कार्यों में आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया और यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन जनार्दन आजाद ने किया.