भागलपुर: विश्व के तमाम देशों की तुलना में भारत ऐसा मुल्क है, जहां सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारा के साथ रहते हैं. लेकिन कुछ लोग स्वार्थ की खातिर देश को टुकड़े में बांट कर अपना सपना पूरा करने में लगे हैं.
आज राजनीतिक पार्टियां अपने फायदा के लिए जाति व भेदभाव फैला कर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उक्त बातें भारतीय एकता मंच सह ऑल इंडिया पॉलिटिकल एडवाइजरी बोर्ड के संरक्षक मौलाना सैयद सलमान अल हुसैनी नदवी ने कही. वह सोमवार को चंपानगर के मदनी नगर में आयोजित कार्यक्रम इत्तेहाद-ए-मिल्लत व प्याम-ए-इनसानियत कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
कांग्रेस को जनता से कोई लेना-देना नहीं
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज मुल्क को वैसे लोगों की जरूरत है, जो बिना लालच के मानवता की सेवा कर सके. सभी धर्मो के लोगों को एक साथ एक सूत्र में बांध सके. कमजोर व असहाय लोगों की मदद बिना किसी रुकावट के कर सके. गांधी जी इसके मिसाल हैं. मौलाना नदवी ने कहा कि जनता के दुख दर्द को समझने के लिए सरकार को जनता से जुड़ा होना चाहिए. लेकिन कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस पार्टी देश की जनता को गुमराह कर रही है. उनके सारे नेता आज भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
नमो जो हैं, वह दिखते नहीं
भाजपा पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई अन्य जाति के लोगों को सब्ज बाग दिखा रहे हैं. असल में नरेंद्र मोदी जो हैं वह दिखते नहीं हैं. गुजरात दंगा इस बात का सबूत है. मौलाना नदवी ने कहा कि देश को आज थर्ड फ्रंट की जरूरत है. भारतीय एकता मंच पार्टी वैसे पार्टी के साथ मिल कर काम करना चाहेगी जो देश की तरक्की, मानवता की भलाई, इनसानियत की खिदमत बिना किसी स्वार्थ के करे.
भागलपुर में गंगा-जमुनी तहजीब
इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद शाह हसन मानी ने कहा कि मुल्क में अमन व चयन कायम रहे, इसके लिए सभी धर्मो के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर आने की जरूरत है. देश को तोड़नेवाले और फिरकापरस्त से बचाने के लिए यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में गंगा-जमुनी तहजीब बसती है. देश को रास्ता दिखाने का काम भागलपुर से ही होकर गुजरता है. उन्होंने कहा कि एकता मंच पार्टी अच्छे लोगों को जोड़ रही है. इसमें धर्म व भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है. एक ही मकसद है कि सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारा व अमन शांति के साथ रहें.
एकता से तरक्की संभव
सैयद शाह अली सज्जाद ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों की एकता के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि चुनाव के दौरान कुछ पैसे के लिए खुद को नहीं बेचें, बल्कि इनसानियत की भलाई को देखते हुए काम करें. कार्यक्रम को मो शहाबुद्दीन उर्फ बरदी खान, सैयद शाह फखरे आलम, मौलाना मोतिउर्रहमान, डॉ मुकेश, अलीम अंसारी, जियाउर्रहमान आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज, नवगछिया, बांका व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आये थे.