29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने पीएम का जन्मदिन मनाया

पीरपैंती : प्शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शिनी विवाह भवन के भाजपा कार्यालय में विधानसभा प्रत्याशी रहे ई ललन पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने रेफरल अस्पताल के मरीजों को फल एवं बिस्कुट बांटे. काजीवाड़ा एवं सिमानपुर महादलित बस्ती में वृद्धों के बीच […]

पीरपैंती : प्शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शिनी विवाह भवन के भाजपा कार्यालय में विधानसभा प्रत्याशी रहे ई ललन पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने रेफरल अस्पताल के मरीजों को फल एवं बिस्कुट बांटे. काजीवाड़ा एवं सिमानपुर महादलित बस्ती में वृद्धों के बीच फल व बिस्कूट वितरित किये. इसमें शिव बालक तिवारी, दिलीप मिश्रा, पिंटू मंडल, बरमेश्वर राय, विजय राय, विनोद पांडे, सुमन पांडे, विपिन कुमार, दीपक आनंद, मो जैकी, मो रुस्तम, प्रमोद सिंह, मोहित सिंह आदि अनेक लोग शामिल थे.

शेरमारी बाजार में वरीय भाजपा नेता प्रवीण वर्णवाल के आवासीय परिसर में पवन यादव के नेतृत्व में सत्यनारायण ओझा, मिलन सिंह, मुन्ना चौधरी, सुनील पांडे, पप्पू सिंह, धीरेन्द्र जायसवाल, राजेश गोंड, उपेंद्र शर्मा, शिवजी शर्मा, रामजी ओझा, चंद्रिका सिंह आदि ने मिठाइयां बांटीं. शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डोहराडीह में भाजयुमो के अध्यक्ष ललन झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया गया.

बिहपुर. बभनगामा में प्रखंड भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. मौके पर पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने महादलितों के साथ केक काटा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायें. महाभोज का आयोजन किया गया. मौके पर जिला महामंत्री चंद्रकिशोर शर्मा, अभय कुमार राय, लक्ष्मण चौधरी, शंभु कुंवर, संजय राय, गोपाल चौधरी, गौरव कुमार, सानू सनगही, शंभु ठाकुर, मो मेराज आदि मौजूद थे. बिहपुर में प्रखंड भाजयुमो ने पीएम का जन्मदिन मनाया. प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि बिहार में बढ़ते अपराध, जंगलराज व पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के जेल से बहार निकलने के खिलाफ सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
नारायणपुर : पीएचसी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर झा नीलू के नेतृत्व में प्रसुताओं और अन्य मरीजों के बीच फल वितरित किया गया. मौके पर गया यादव, दिनेश यादव, जैनुल अली, बिजय सिंह कुशवाहा, महेंद्र सिंह कुशवाहा ,अमन चौधरी, पवन सिंह, शोषण यादव आदि मौजूद थे. नवगछिया . नवगछिया में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के नेतृत्व में शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में फलों का वितरण किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार भगत, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा आदि अन्य भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें