भागलपुर : जिले के करीब 45 प्रतिशत शुगर के मरीजों को डायबिटिक रेटिनोपैथी है. अगर नहीं संभले तो आगे इनकी आंखों की रोशनी को शुगर की बीमारी निगल जायेगी. रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शहर के नामी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत परसरामपुरिया के क्लिनिक पर शुगर के मरीजों के लिए आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में देखने-जानने को मिली.
शिविर में 62 मरीजों के आंखों की जांच की गयी, जिसमें से 26 मरीजों में डायबिटिक रेटिनोपैथी के लक्षण मिले. इनमें से पांच मरीजों में डायबिटिक रेटिनोपैथी एडवांस स्टेज में पाया गया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार सुलतानिया व सचिव एनवी राजू ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन आगे भी किये जाते रहेंगे. मौके पर शैलेंद्र सर्राफ, एनके सिंह, रूप कुमार, अनुपमा कुमार, अमित केजरीवाल, शशिकला ठाकुर, कमल मोहन ठाकुर, आलोक अग्रवाल, राजीव बनर्जी, डॉ शंकर, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद थे.