नवगाछिया : मुंह में मांसवृद्धि की बीमारी से कष्ट झेल रही लक्ष्मी की जांच मेडिकल टीम करेगी. नवगाछिया प्रखंड अंतर्गत कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के बगरी टोला कदवा निवासी गजाधर मंडल की पुत्री लक्ष्मी के मुंह में मांसवृद्धि की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद
नवगाछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीपी राय ने उसे अनुमंडल अस्पताल लाकर जांच की. जांच के बाद लक्ष्मी को सदर अस्पताल भागलपुर भेजा गया. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ बीपी राय ने बताया कि भागलपुर में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम लक्ष्मी की जांच करेगी. अब लक्ष्मी के परिजनों को उसके स्वस्थ होने की उम्मीद जगी है. परिजनों ने कहा कि लक्ष्मी के इलाज में उनके सारे पैसे खत्म हो चुके हैं.