इससे पहले इसे सिंडिकेट की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा. राजभवन से अनुमति मिलने के बाद कुलपति द्वारा तोमर की डिग्री रद्द कर दी जायेगी. तोमर ने वर्ष 1994 में विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान, मुंगेर में दाखिला लिया था. वर्ष 1999 में कॉलेज से पास आउट हुए थे.
Advertisement
21 को जितेंद्र तोमर की डिग्री पर होगा फैसला
भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी लॉ डिग्री के मामले में चल रही जांच के अंजाम तक पहुंचने की संभावना बढ़ती नजर आ रही है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अंदर ही अंदर फैसला कर चुका है कि 21 सितंबर को परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में तोमर […]
भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी लॉ डिग्री के मामले में चल रही जांच के अंजाम तक पहुंचने की संभावना बढ़ती नजर आ रही है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने अंदर ही अंदर फैसला कर चुका है कि 21 सितंबर को परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में तोमर की लॉ डिग्री से संबंधित आंतरिक जांच कमेटी की रिपोर्ट पेश की जायेगी. बोर्ड द्वारा तोमर की डिग्री रद्द करने की अनुशंसा पर विचार किया जायेगी. हालांकि अभी परीक्षा बोर्ड की बैठक की तिथि से संबंधित अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.
तोमर की लॉ की डिग्री फर्जी होने के मामले में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन काफी फजीहत झेल चुका है. परीक्षा बोर्ड की बैठक में अगर यह निर्णय लिया गया कि तोमर की डिग्री रद्द की जायेगी, तो इसकी अनुशंसा राजभवन को की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement