उधर गायत्री देवी अपने नाश्ते की दुकान चलाते हुए कहती हैं काफी सुकून मिलता है. गिफट का दुकान खोले अश्विनी कुमार, दवा की नयी दुकान खोले दिलीप कुमार, किराना दुकानदार मो इमरान, मिष्टान दुकानदार हाथी राम, नास्ता दुकानदार बंटी आदि ने बताया कि शराब बंदी से पहले यहां दारू निर्माण की भटिठयां चलती थी. अब यहां नयी नयी दुकानें खुलने लगी है जिससे यह जगह अब बाजार का रूप लेने लगा है. सरकार का शराबबंदी पहल काफी सराहनीय है. अब गांव की तसवीर बदल गयी है.
Advertisement
जहां टकराते थे जाम, वहां सज गया बाजार
सबौर : कल तक दारू चुलाने में बदनाम सबौर का भिटठी गांव अब बदला बदला दिखने लगा है. शराब बंदी का असर इस गांव में जबरदस्त दिख रहा है. गांव की लडकियां अब निर्भय हो कॉलेज व स्कूल जा रही है. शराबियों के अड्डे की जगह बाजार बन गया है. कहती है गांव की महिलाएं […]
सबौर : कल तक दारू चुलाने में बदनाम सबौर का भिटठी गांव अब बदला बदला दिखने लगा है. शराब बंदी का असर इस गांव में जबरदस्त दिख रहा है. गांव की लडकियां अब निर्भय हो कॉलेज व स्कूल जा रही है. शराबियों के अड्डे की जगह बाजार बन गया है.
कहती है गांव की महिलाएं व ग्रामीण : ममता देवी कहती है कि घर में नहीं रहती थी क्यों की यहां रहने का माहौल ही नहीं था. लेकिन अब सब कुछ ठीक है. उर्मिला देवी का कहना था कि अब तो लोग दारू की बात भी नहीं करते हैं. इन्दु देवी कहती हैं की अब समय पर घर आ जाते हैं किसी प्रकार का घर में तनाव नहीं रहता है. शोभा देवी, हलिया देवी, रंजु देवी ने बताया कि गांव में 24 घंटा दारू की भटिठयों से धुआं निकलते रहता था और लोग दारू में डूबे रहते थे। आज सब कुछ बदल गया गया है. कॉलेज की छात्र जैनी कुमारी एवं निशा कुमारी कहती है कि अब तो न कॉलेज जाने में भय लगता है और न ही गांव में शोर शराब ही होता है.
सबौर में शराब बंदी का सबसे ज्यादा असर भिटठी में हुआ क्यों कि यहां पर लंबे समय से अवैध दारू का कारोबार चल रहा था. इस कारोबार से सभी ने तौबा कर लिया है. यदि फिर भी चोरी छिपे शराब के कारोबार होने की जानकारी मिली तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष सबौर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement