भागलपुर : महाराजपुर और साहेबगंज के बीच दोहरीकरण कार्य के तहत एनआइ वर्क को लेकर कई ट्रेनों के रूट और इसके समय-सारिणी में बदलाव किया गया है. हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन तीन दिन 22, 23 व 24 सितंबर को भागलपुर होकर नहीं, बल्कि झाझा होकर चलेगी. 13236/35 दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस सात दिनों तक 22 से 28 सितंबर तक साहेबगंज तक नहीं, बल्कि मिरजाचौकी तक ही जायेगी और वापस होगी.
53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर 18, 22, 23 व 24 सितंबर को साहेबगंज तक नहीं जायेगी, बल्कि मिरजाचौकी से ही वापस होगी. 13429 मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 सितंबर को मालदा से सुबह 9.05 बजे के बजाय दोपहर 3.30 बजे खुलेगी. 14003 मालदा-न्यू देहली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर को सुबह 9.05 बजे की जगह दोपहर दो बजे खुलेगी.