29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने छोटी पड़ी अमरनाथ एक्सप्रेस

भागलपुर : माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भागलपुर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मात्र ट्रेन अमरनाथ एक्सप्रेस है. यह सप्ताह में एक दिन गुरुवार को जम्मूतवी तक जाती है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं के सामने छोटी पड़ गयी है. ट्रेन में सीट फुल है. ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग की संख्या […]

भागलपुर : माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भागलपुर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मात्र ट्रेन अमरनाथ एक्सप्रेस है. यह सप्ताह में एक दिन गुरुवार को जम्मूतवी तक जाती है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं के सामने छोटी पड़ गयी है. ट्रेन में सीट फुल है. ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग की संख्या 130 पहुंच गयी है, तो एसी थ्री में वेटिंग 44 है.

केवल एसी टू अबतक खाली है, जिसमें टिकट मिल रहा है. मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्लानिंग करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर करना मुश्किल हो गया है. ट्रेन खुलने वाले दिन भागलपुर स्टेशन का दृश्य मेला जैसा बना रहता है. टिकट काउंटर से टिकट लेना भी मुश्किल होता है.

जम्मूतवी से कटरा तक ट्रेन सेवा, दूर हुई दिक्कत
माता वैष्णोदवी जाने वाले श्रद्धालुओं को कटरा/उधमपुर तक रेल सेवा मिल रही है, जिससे यात्रा को लेकर होने वाली दिक्कत काफी दूर हो गयी है. wदेश के विभिन्न भागों से चलने वाली रेल सेवाओं की 13 जोड़ी ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा/उधमपुर तक विस्तार करने की योजना के तहत पांच जोड़ी ट्रेन एसवीडीके(श्री माता वैष्णोदेवी कटरा) तक पहले ही विस्तारित की जा चुकी है. चेन्नई-जम्मूतवी अंडमान एक्सप्रेस को एसवीडीके तक बढ़ायी गयी है. कटरा जम्मू और कश्मीर के ऊधमपुर जिले का एक छोटा सा शहर है. इसे कटरा वैष्णों देवी के नाम से जाना जाता है. यहां से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होती है.
पद्म सम्मान को तरस रहा अंग क्षेत्र
अधिकतम 120 पुरस्कार का वितरण
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की है. देश में अधिकतम 120 पुरस्कार वितरित किये जायेंगे. पुरस्कारों की घोषणा अब तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को की जाती रही है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में देश के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं. समारोह का आयोजन सामान्यत: मार्च या अप्रैल में होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें