Advertisement
भागलपुर, जमुई व मुंगेर को 50 नयी बसें
अक्तूबर में आ जायेगी 30+1 सीट वाली बस नयी बस टाटा की माॅको पोलो कंपनी की होगी वर्तमान में सात बस चल रही हैं प्रतिष्ठान की ललित किशोर मिश्र भागलपुर : भागलपुर, मुंगेर और जमुई प्रतिष्ठान को लगभग 10-15 साल बाद सरकार के पथ परिवहन विभाग की ओर से 50 माॅर्को पोलो कंपनी की नयी […]
अक्तूबर में आ जायेगी 30+1 सीट वाली बस
नयी बस टाटा की माॅको पोलो कंपनी की होगी
वर्तमान में सात बस चल रही हैं प्रतिष्ठान की
ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : भागलपुर, मुंगेर और जमुई प्रतिष्ठान को लगभग 10-15 साल बाद सरकार के पथ परिवहन विभाग की ओर से 50 माॅर्को पोलो कंपनी की नयी बस मिलेंगी. यह बस अक्तूबर में भागलपुर प्रमंडलीय प्रतिष्ठान में आ जायेगी. सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है. अभी इस प्रतिष्ठान से देवघर, पूर्णिया और कटिहार रूट में सात बस चल रही है. नयी बस आने से इस रूट पर बसों की संख्या में इजाफा होगी. नयी बस को लेकर पटना में बैठक हुई थी. आने वाली बसों में सीटों की संख्या 30+1 की होगी. 50 बसों में 30 बस भागलपुर,10 जुमई और 10 मुंगेर प्रतिष्ठान को दी जायेगी. नयी बस आने से प्रतिष्ठान को काफी राहत मिलेगी. अभी जो बस सड़कों पर दौड़ रही हैं, वह काफी पुुरानी हैं.
भागलपुर, मुंगेर और जमुई प्रतिष्ठान में सरकार की ओर से 50 नयी बस दी जा रही है. अक्तूबर में नयी बस आ जायेगी. नयी बस में 30 भागलपुर और 10-10 जमुई और मुंगेर प्रतिष्ठान को दी जायेगी. चल रहे रूट पर बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. नये रूट के बारे में विचार किया जायेगा.
अशोक कुमार सिंह, प्रमंडलीय प्रबंधक,भागलपुर प्रतिष्ठान
नये रूट पर भी चलेंगी बसें
50 नयी बस आने के बाद भागलपुर, जमुई आैर मुंगेर प्रतिष्ठान नयी रूट पर भी बस चलायेगा. अभी भागलपुर प्रतिष्ठान से तीन जगहों पर बस चलायी जाती है. भागलपुर से तीनों रूट पर बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. अभी देवघर दो बस चल रही वहां और बस बढ़ायी जायेगी. नये रूट में सहरसा, किशनगंज, सहरसा के लिए भी बस चलाये जाने की संभावना बनेगी. बस आने के बाद प्रमंडलीय प्रबंधक तीनों प्रतिष्ठान के अधिकारियों के साथ बैठक में इसकी जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement