27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस में फैंसी फेयर, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

भागलपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में रविवार को फैंसी फेयर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास्तव ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. श्रेया मुखर्जी, गरिमा, शिखा, निधि, मानसी, अंकुर, मुस्कान, लक्की आदि ने एकल व समूह नृत्य पेश कर खूब ताली […]

भागलपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में रविवार को फैंसी फेयर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास्तव ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. श्रेया मुखर्जी, गरिमा, शिखा, निधि, मानसी, अंकुर, मुस्कान, लक्की आदि ने एकल व समूह नृत्य पेश कर खूब ताली बटोरी. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में आये लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का भी मजा लिया. छत्तीसगढ़ से आये जादूगर भीके शर्मा की जादूगरी से भी खूब मनोरंजन हुआ.

कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र झारखंड क्राफ्ट रहा. इसके अंतर्गत हैंडलूम सिल्क साड़ी, बांस की फाइलें, आभूषण आदि सामान देखते ही बन रहते थे. फैंसी फेयर में लैपटॉप, प्रिंटर, स्पीकर आदि सजे थे. कार्यक्रम के दौरान लॉटरी के माध्यम से पुरस्कार की घोषणा हुई. प्रथम पुरस्कार टैब, द्वितीय पुरस्कार के रूप में स्मार्ट फोन व तृतीय पुरस्कार के रूप में इंडक्शन चूल्हा दिया गया. फैंसी फेयर में तीन बड़े पुरस्कार की घोषणा भी की गयी. प्रिंसिपल पुरस्कार के तहत होम थियेटर, ट्रेजरार पुरस्कार के रूप में सोनी डिजिटल कैमरा व चेयरमैन पुरस्कार के अंतर्गत एलक्ष्डीटीवी दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती और स्कूल प्रबंधन के सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें