भागलपुर : जिला छात्र समागम के छात्रों ने रविवार को विवि वित्तीय शाखा में काम कर रहे कर्मचारियों को विवि भवन से बाहर निकाला. इस दौरान छात्रों ने हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों की तालाबंदी तीसरे दिन भी जारी रही. दरअसल, रविवार को करीब 10.30 बजे विवि प्रशासनिक भवन के पीछे वाले गेट से वित्तीय शाखा में पदाधिकारी व कर्मचारी काम करने के लिए पहुंचे थे. इसकी सूचना छात्र समागम के छात्रों को मिलने पर एक दर्जन से भी अधिक छात्र विवि पहुंच गये. वित्तीय शाखा में कर रहे कर्मचारियों को खदेड़ कर बाहर किया.
छात्र बमबम प्रीत, रवि रंजन, रोशन कुमार, विकास यादव, मनीष कुमार, पप्पू कुमार, शिशिर रंजन ने बताया कि मांगों को लेकर तीसरे दिन भी विवि भवन में तालाबंदी जारी है. मांग पूरी नहीं हुई तो यह जारी रहेगा. विवि से किसी ने मोबाइल पर बताया कि वित्तीय शाखा में कुछ लोग चेक बुक पर साइन कर रहे हैं. इससे लेकर छात्र उग्र हो गये. वित्तीय शाखा में काम करे कर्मचारियों को बाहर निकाला. छात्रों का कहना था कि कुलसचिव, कुलपति व प्रतिकुलपति बात तक करने नहीं आये. ऐसे में नये कुलपति जब कार्यभार लेने आयेंगे, तो उन्हें गीता पर हाथ रख कर शपथ लेना होगा कि भ्रष्टाचार से अपने को अलग रखे. विवि में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे. पूर्व भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उसके बाद ही विवि से तालाबंदी खत्म होगा.