बकरीद को लेकर बकरा बाजार में देसी व विदेशी बकरा उपलब्ध
Advertisement
सलमान बिका दो लाख में
बकरीद को लेकर बकरा बाजार में देसी व विदेशी बकरा उपलब्ध दस हजार से दो लाख तक में बिक रहे बकरा व दुंबा नस्ल के बकरा बकरीद में मुख्यालय में ही रहें पशु चिकित्सक भागलपुर : बकरीद का त्योहार 13 सितंबर काे मनाया जायेगा. इसे लेकर बकरा बाजार में तेजी आ गयी है. बाजार में […]
दस हजार से दो लाख तक में बिक रहे बकरा व दुंबा नस्ल के बकरा
बकरीद में मुख्यालय में ही रहें पशु चिकित्सक
भागलपुर : बकरीद का त्योहार 13 सितंबर काे मनाया जायेगा. इसे लेकर बकरा बाजार में तेजी आ गयी है. बाजार में देसी से लेकर विदेशी बकरा उपलब्ध है. 10 हजार से दो लाख रुपये के बकरा व दुंबा नस्ल के बकरा बिक रहा है. शनिवार को तातारपुर बकरा बाजार सलमान, शाहरुख, सुलतान व बादशाह नामक दुंबा नस्ल के बकरा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. देसी बकरा पर दुंबा नस्ल का बकरा भारी रहा. सलमान की खूब सूरती देखती ही बन रही थी. सलमान नस्ल दुंबा का वजन 90 किलो से अधिक था, जबकि शाहरुख नामक दुंबा का वजन लगभग 70 किलो था.
बकरा लेने आये हुसैनाबाद निवासी ने सलमान को दो लाख 10 हजार रुपये में खरीदा, जबकि शाहरुख एक लाख 40 हजार में बिका. व्यापारी मो रासिद ने बताया कि सलमान, शाहरुख आदि दुंबा विदेशी नस्ल का बकरा है. इसका वजन अनुमानित 60 किलो से 100 किलो तक होता है. भागलपुर में पहली बार विदेशी नस्ल का दुंबा बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement