14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पुल: प्रशासनिक निर्देशों पर छाया ” अंधेरा ”

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम आदेश तितरमारे के प्रशासनिक निर्देश का असर विक्रमशिला सेतु के लाइट चालू कराने पर अभी तक कारगर नहीं हो पाया है. पुल निर्माण निगम को सभी लाइटें चालू करने की जिम्मेवारी दी गयी थी, लेकिन विभाग ने अभी तक काम नहीं किया है. पुल पर लाइटें बंद पड़ी हैं […]

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम आदेश तितरमारे के प्रशासनिक निर्देश का असर विक्रमशिला सेतु के लाइट चालू कराने पर अभी तक कारगर नहीं हो पाया है. पुल निर्माण निगम को सभी लाइटें चालू करने की जिम्मेवारी दी गयी थी, लेकिन विभाग ने अभी तक काम नहीं किया है. पुल पर लाइटें बंद पड़ी हैं और अंधेरे में वाहनों की आवाजाही हो रही है. पुल के कई जगहों पर जर्जर होने के कारण सेतु पर शाम का सफर खतरनाक हो गया है.

लाइट दुरुस्त को लेकर आया बजट : सेतु पर करीब 198 लाइटें लगीं है और भागलपुर और नवगछिया की तरफ 100-100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को लाइट दुरुस्त करने के लिए बजट जारी होने का भी प्रशासनिक दावा हुआ. इसके बाद लाइट के दोबारा चालू होने की उम्मीद हुई थी. सेतु पर लाइटिंग की स्थिति शुरू से ही लचर है. कई बार सेतु पर ठीक हुई लाइट दिन में भी जलती रहती हैं. कई महीनों से बंद पड़ी लाइट पर भी निगम का कोई ध्यान नहीं है.
अंधेरे में जर्जर पुल पार करना मुश्किल : नवगछिया व भागलपुर के बीच चलने वाले वाहन चालकों को सेतु पर लाइट नहीं होने से परेशानी हो रही है. वाहन चालकों का कहना है कि अंधेरे में गहरे गड्ढे स्पष्ट नहीं होते हैं. इस कारण कई बार वाहन का चक्का भी फंस जाता है. बड़े वाहनों के भी चालक भी अंधेरे की वजह से अनियंत्रित होते हैं.
शहर के जितने भी हाइ मास्ट लाइट बंद हैं,उसे पूजा के पहले ठीक कर जला दिया जायेगा. शहर के कुछ हाइ मास्ट लाइट जल रही हैं.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त
हाइमास्ट लाइट चालू है. बकाया के कराण कनेक्शन काटा गया था. जिलाधिकारी के िनर्देश पर श्रावणी मेले के दौरान इसे चालू करा िदया गया था.बंद होने के कोई और कारण होंगे जिसे देख लिया जायेगा.
कुलदीप कौल
सीइओ, बीइडीसीपीएल(फ्रेंचाइजी कंपनी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें