खरीक : खरीक थाने से सौ मीटर की दूरी पर खरीक बाजार वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात खरीक थाने के चौकीदार राजेश सिंह की हत्या उसके आवास पर ही कर दी गयी. हत्यारों ने शव को घर से घसीट कर घर से उत्तर की ओर सड़क किनारे लुढ़का दिया. मृतक के ससुर अशोक सिंह ने गुरुवार की रात करीब 1:40 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की. मृतक के घर के अंदर कई जगह खून के धब्बे और हत्या के कई अहम सुराग मिले हैं. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने भी छानबीन की. पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के साला गुलशन सिंह व ममियां ससुर गुड्डू सिंह को हिरासत में लिया है. इनकी शर्ट पर खून के निशान थे. साथ ही मृत चौकीदार की पत्नी खुशबू कुमारी से भी गहन पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
थाने से 100 मीटर दूर चौकीदार की हत्या
खरीक : खरीक थाने से सौ मीटर की दूरी पर खरीक बाजार वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात खरीक थाने के चौकीदार राजेश सिंह की हत्या उसके आवास पर ही कर दी गयी. हत्यारों ने शव को घर से घसीट कर घर से उत्तर की ओर सड़क किनारे लुढ़का दिया. मृतक के ससुर अशोक […]
फॉरेंसिक टीम ने की जांच : फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की और साक्ष्य एकत्र किये. टीम का नेतृत्व कर रहे एके तिवारी ने हिरासत में लिये गये गुलशन सिंह व गुड्डू सिंह की शर्ट पर लगे खून के धब्बे की भी जांच की. मृतक के घर के उत्तरी गेट पर शव घसीटने से लगे खून के निशान, घर की सीढ़ी के बगल में और सीढ़ी पर लगे खून के धब्बे की भी जांच की.
गले की बद्धी से घोंटा गला
शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसे पहले नशीला पदार्थ या जहर पिलाया गया है. बेसुध होने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी है और डंडे से उसके सिर पर प्रहार किया गया है. गले में पहनी बद्धी को पीछे की ओर खींच कर उसे तबतक घसीटा गया होगा, जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गयी होगी. गले में उसकी बद्धी के दो निशान हैं, जिनसे खून रिस रहा था. वह बैगनी रंग की टी शर्ट और छींटदार हाफ पेंट पहने था. उसके मुंह से झाग और हल्का खून निकल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने रात को खाना खाने के समय राजेश को पहले जहर या नशीला पदार्थ पिलाया होगा. फिर उसके ही गले की मजबूत बद्धी का फंदा लगा कर उसकी हत्या कर दी होगी. बद्धी के सहारे ही उसे घर में घसीटा गया है. हत्या करने के बाद उसका शव घर से बाहर सड़क पर मुंह के बल पट करके लिटा दिया. मृतक के चेहरे पर पिटाई से उभरे जख्म के निशान भी हैं. घुटना और कमर पर घसीटने के कारण उभरे जख्म के निशान हैं. सड़क के ठीक बगल घर की सीढ़ी पर खून के निशान और चौकीदार राजेश का मोबाइल घर पर ही होने से यह आशंका है कि राजेश की हत्या घर में ही गुरुवार की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच की गयी होगी.
दो लोग आये, पति घर से बाहर चले गये
मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी ने बताया कि रात करीब सवा नौ बजे दो आदमी मोटरसाइकिल से आये. उन्होंने राजेश का नाम लेकर पुकारा. उस वक्त घर पर मौजूद गुलशन ने यह बात उससे बतायी. उसके पति घर से बाहर निकल गये और मैं सो गयी. रात करीब एक बजे जब उसकी नींद टूटी, तो उसने पति को नहीं देखा. दूसरे कमरे में सो रहे अपने भाई गुलशन को यह बताया, तो उसने कहा कि आ जायेगा. इसके बाद घर का बाहरी दरवाजा खोला, तो देखा कि सड़क पर उसके पति वहां लुढ़के हुए थे. इसके बाद ममिया ससुर गुड्डू सिंह और पिता अशोक सिंह को बताने गुलशन खरीक चौक गया. फिर खरीक थाना को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
इन पर शक की सूई
शक की सूई मृतक की पत्नी खुशबू देवी, साला गुलशन ममिया ससुर व गुड्डू सिंह पर है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के पिता का गया से आने का इंतजार किया जा रहा है. मृतक का पैतृक घर गया ही था. वह ससुराल में ही रह रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement