अभी निगम द्वारा तिलकामांझी चौक स्थित तिलकमांझी चौक की प्रतिमा,,स्टेशन चौक स्थित बाबा भीम राव अंबेडकर, त्रिमूर्ति चौक स्थित प्रतिमा, भगत सिंह चौक स्थित भगत शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को संवारने का काम किया जायेगा. इनमें से कुछ को संवारने का काम चल चल रहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में लगी महापुरुषोें की प्रतिमओं को संवारने का काम होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं को संवारने के साथ चौक-चौराहों को भी संवारा जायेगा. इसके लिए काम भी शुरू हो गया है.
Advertisement
स्मार्ट सिटी काे ले बैठक 20 सितंबर को
भागलपुर. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी स्मार्ट सिटी पर आगे की कार्ययोजना पर 20 सितंबर को बैठक करेंगे. इस बैठक में ट्रैफिक सहित अन्य विकास योजनाओं पर भी बातचीत होगी. बैठक में डीआरएम मालदा डिवीजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, भारत संचार निगम के महाप्रबंधक, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, पथ […]
भागलपुर. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी स्मार्ट सिटी पर आगे की कार्ययोजना पर 20 सितंबर को बैठक करेंगे. इस बैठक में ट्रैफिक सहित अन्य विकास योजनाओं पर भी बातचीत होगी. बैठक में डीआरएम मालदा डिवीजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, भारत संचार निगम के महाप्रबंधक, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण, राष्ट्रीय उच्च पथ, पुल निर्माण निगम, राज्य परिवहन निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को बुलाया गया है.
महापुरुषों की प्रतिमाओं को संवारा जायेगा : स्मार्ट सिटी में शहर के विकास के साथ-साथ शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को सजाने-संवारने का काम भी होगा. प्रतिमाओं को सजानेे के साथ उसके चारों ओर गार्डेन भी बनाया जायेगा. वहीं नगर निगम द्वारा कई जगहों के महापुरुषों को संवारने का काम भी शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement